
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के सौसर का मोहगाँव चौराहा अब छत्रपति महाराज की नई भव्य अश्वरोही प्रतिमा से सुसज्जित हो गया है छत्रपति जयंती पर रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौसर पहुंचकर प्रतिमा का लोकार्पण किया इस चौक पर पहले क्षेत्र वासियो ने शिवाजी महाराज की छोटी प्रतिमा स्थापित कर चौक का नामकरण शिवाजी चौक किया था किंतु 15 महीने रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में प्रतिमा को अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया गया था इस दौरान प्रतिमा के टूट जाने से सौसर में बड़ा बवाल खड़ा हो गया था तब शिवराज सिंह चौहान ने यहां बड़ी जन सभा कर चौक पर नई भव्य प्रतिमा लगवाने की बात कही थी सौसर के लोगों से किए गए अपने वादे को उन्होंने निभाया है आज सौसर पहुंचने पर सौसर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया इस अवसर पर जन सभा मे उन्होंने कहा कि हम गुंडों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाते हैं, लेकिन कमलनाथ दादा ने तो शिवाजी की प्रतिमा पर ही बुलडोजर चलवा दिया था कमलनाथ और कांग्रेस उस मानसिकता के लोग हैं, जो शिवाजी जैसी महान व्यक्तित्व की प्रतिमा पर बुलडोजर चला देते हैं बुलडोजर तो हम भी चलाते हैं लेकिन हम गुंडों और बदमाशों के घरों और ठिकानों को नेस्तनाबूद करते हैं. इससे साफ होता है कि उनकी सोच क्या है उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को बंद कर दिया था तीर्थ दर्शन योजना तक बंद कर दी थी हम अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएंगे उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार शुरू की है इसमें प्रदेश की बहनों के उनके बैंक खाते में हर माह एक हजार रुपया साल के 12 हजार रुपया देंगे कार्यक्रम में उन्होंने सौसर में करीब 122 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम मे हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्रदान किया लाड़ली लक्ष्मी बेटी को गोद में लेकर दुलार भी किया महिला स्व सहायता समूह सहायता के निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने समूह की महिलाओं से बात भी की
ये रहे उपस्थित ..
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ,पूर्व मंत्री नाना माहोड़ भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ,राजू परमार ,संतोष जैन संतोष पारीक अशोक यादव पूर्व विधायक अजय चौरे सौसर विधान सभा क्षेत्र के नगरीय निकायों और जनपद के अध्यक्ष ,जिला पंचायत के सदस्य ,पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता कलेक्टर शीतला पटले एस पी बिनायक वर्मा ,सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम जन मौजूद थे