सड़को के कायाकल्प के लिए छिन्दवाड़ा नगर निगम को साढ़े सात करोड़ का बजट
सी एम शिवराज सिंह ने जिले के निकायो को दिया बजट
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा नगर निगम के वार्डो की सड़कों के कायाकल्प के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम को साढ़े सात करोड़ की राशि का बजट दिया है भोपाल में नगरीय निकाय कायाकल्प अभियान में उन्होंने प्रदेश के नगरीय निकायो को कुल 750 करोड़ का बजट दिया है इसमें प्रथम किश्त बतौर 50 प्रतिशत राशि निकायो के खाते में ट्रांसफर की गई है आधी राशि एक माह बाद दूसरी किश्त में दी जाएगी इसमें छिन्दवाड़ा नगर निगम को यह बजट दिया गया है इसके अलावा जिले के अन्य निकायो को भी आवश्यकता के अनुपात में बजट स्वीकृत किया गया है
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहर के पातालेश्वर वार्ड में आयोजित किया गया था कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी वरिष्ठ नेता शेषराव यादव ,नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ,दिवाकर सदारंग ,अभिलाष गोहर ,शिव मालवी संतोष राय पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोफली ,अंकुर शुक्ला सहित भाजपा के पार्षद मौजूद थे
कार्यक्रम में सी एम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार ने अपने बजट से सड़कों की मरम्मत के लिए नगरीय निकायों को बजट दिया है इस बजट से निकाय क्षेत्रो के वार्डो की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा जन प्रतिनिधि इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ हो शहरों में अन्य कार्यो पर भी उन्होंने फोकस करते हुए कहा कि शहरों में पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा लेकिन नई अवैध कॉलोनी नहीं बनने देंगे। बिल्डर गलत तरीके से अवैध कॉलोनी बसा देते हैं और निवासियों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। ऐसे बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी शहरों में गर्मी के लिए अभी से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेंटेनेंस आदि का काम भी समय पर देख लें। ताकि बाद में परेशानी न हो मेरा सभी 413 नगरीय निकायों के मित्रों से कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमें हमारे शहर को नंबर-1 बनाना है स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगरीय क्षेत्रों के स्थानीय बाजारों के बीच ही स्वस्थ प्रतियोगिता आयोजित करें, उन्हें पुरस्कृत भी करें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के नगरीय निकाय मंन्त्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे
शहर का विकास केवल भाजपा की देन -विवेक
भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने कार्यक्रम में कहा कि छिन्दवाड़ा शहर का विकास केवल भाजपा की देन है शहर में स्वछता ,पेयजल ,के साथ ही विकास के लिए भाजपा ने अनेक कार्य किए हैं भाजपा नगर निगम की सत्ता में नही है तो भी नगर निगम छिन्दवाड़ा को सड़कों के कायाकल्प के लिए साढ़े सात करोड़ का बजट दिया गया है इस बजट से नगर के वार्डो की सड़को का कायाकल्प कराया जाएगा