♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा पुलिस ने शनिवार की रात कॉम्बिंग गश्त में जिले भर में अभियान चलाकर 170 लोगो की गिरफ्तारी की है।साथ ही 58 कबाड़ियों के कबाड़खाने भी खंगाले है कि कही चोरी का माल तो नही है।गिरफ्तार लोगो मे वारंटी ,गुंडा तत्व सहित निगरानी बदमाश शामिल हैं।
कॉम्बिंग गश्त में जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के साथ ही अपराध में लिप्त लोगों की धरपकड़ का यह सामूहिक अभियान चलाया गया था।इस दौरान पुलिस अधिकारी सहित थाना और चौकियों के प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गश्त पर निकले थे ।पुलिस अपराधियों और अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पखवाड़े यह गश्त करती है।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके जिले के एस डी ओ पी , थाना और चौकी प्रभारी इस गश्त में शामिल हुए और अपने – अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर एक ही रात्रि के दौरान जिले के स्थाई वारंटी , गुंड़ा बदमाश, निगरानी बदमाश की चैकिंग, गुम इंसान की दस्तयाबी, कबाडियों की चैकिंग तथा आबकारी एक्ट में बड़ी कार्रवाई की है।
एस पी विनायक वर्मा ने बताया कि नाईट काम्बिंग गश्त में धर – पकड़ का ऑपरेशन चलाकर 29 स्थाई वारंटियों के साथ 170 वारंटियों की गिरफ्तारी, 155 गुंड़ा बदमाशों की चैकिंग, 95 निगरानी बदमाशों की चैकिंग, 10 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई है।इसके अलावा 58 कबाडियों के कबाड़खाने का निरीक्षण कर उनका रिकार्ड देखा गया है साथ ही आबकारी एक्ट में 13 प्रकरण दर्ज कर 106 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।