♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने कांग्रेस में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।जिला कांग्रेस ने राजीव भवन में ढोल – धमाल पर नाच – गाना कर अपनी खुशियों का इजहार किया । भवन परिसर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ,महापौर विक्रम अहके ,निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ,आनंद बक्शी , ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहाके , उमेश चौहान , पिंचु बैस नगर कमेटी अध्यक्ष पंकज शुक्ला ,पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने जीत की खुशी मनाकर एक -दूसरे को मिठाईयां खिलाई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी में जमकर नारे भी लगाए नारो में कर्नाटक तो झांकी है अभी मध्यप्रदेश बाकी है ,राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की से लेकर सोनिया गांधी ,राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कांग्रेसियों ने हनुमान जी की गदा हाथ मे लेकर जमकर नाच – नाच कर खुशी मनाई ।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि मोदी फेक्टर अब समाप्त हो गया है कर्नाटक की जीत ने यह साबित कर दिया है ।नगर कांग्रेस के समन्वयक पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा की धर्म आधारित राजनीति कर्नाटक में नही चली। समन्वयक आनंद बक्शी ने कहा कि बजरंगबली की बजरंग दल से तुलना को लोगो ने सहन नही किया है कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यह प्रतिसाद पार्टी को मिला है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि कर्नाटक की जीत ने बता दिया है कि मध्यप्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और कमलनाथ जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। यहां मोदी जी ने 22 रैलियां की थी किन्तु जनता ने डबल इंजन सरकार के मुद्दे को भी नकार दिया है।
हिमाचल के बाद कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस में नया उत्साह है। पिछले एक साल के अंदर ये दूसरा राज्य है, जिसकी सत्ता भाजपा के हाथ से कांग्रेस ने छीन ली है। इस साल कर्नाटक के बाद अब पांच अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं। इनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना शामिल है।