भाजपा की विकास यात्रा का गुरैया में कांग्रेस ने जमकर किया विरोध
छिन्दवाड़ा – गुरुवार को छिंदवाडा के गुरैया में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ जाते …हो सकता था कि कोई बड़ा बवाल खड़ा हो जाता किन्तु एस डी एम ,तहसीलदार और टी आई ने मोर्चा सम्हाल लिया जिसके परिणाम में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही दरअसल गुरुवार को यहां भाजपा की विकास यात्रा का कार्यक्रम था यात्रा में राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार ,भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ,शेषराव यादव सिवनी के पूर्व विधायक नरेश दिवाकर सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता पहंचे थे यह गांव कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का गृह गांव है जब यात्रा यहां पहुंची तो कांग्रेस विकास यात्रा के विरोध में खड़ी हो गई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का कहना था कि भाजपा ने जब गुरैया गांव के विकास के लिए कुछ किया ही नही तो काहे की विकास यात्रा
यहां अप्रिय स्थिति उस समय निर्मित होते नजर आई जब भाजपा नेताओ की गाड़ियां गुरैया गांव में कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रही थी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थल के पास ही भाजपा नेताओं की गाड़ियां रोक ली फिर क्या था दोनों दलों के कार्यकर्ता यहां आपस मे दो -दो हाथ करने को उतारू हो गए थे एक तरफ जय जय कमलनाथ तो दूसरी तरफ जय जय शिवराज के नारे लग रहे थे कार्यकर्ता एक दूसरे को ताव -तुर्रा और उंगलियां दिखाने के साथ ही कॉलर पकड़कर मारपीट करने पर उतारू थे
इस दौरान एस डी एम अतुल सिंह ,तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला और कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत ने मोर्चा संभाला और दोनो दलों के कार्यकर्ताओ के बीच मध्यस्ता कर स्थिति सम्हालकर भाजपा नेताओं के वाहन को किसी तरह निकाला और कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाया इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ कर लगातार नारेबाजी करते रहे यहां जरा सा भी चूक बड़ा विवाद खड़ा कर देती किन्तु कार्यक्रम से लेकर बाद तक यहां अधिकारी डटे रहे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार गुरैया के सरपंच ,उप सरपच की मांग थी कि उन्हें मंच पर जगह दी जाए जिला पंचायत के अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा है वे प्रोटोकाल में आते हैं
प्रशासन को गुरैया में डर भी था कि कोई अनहोनी ना हो जाए काफी पहले जब सांसद चुनाव में प्रह्लाद पटेल यहां पहुंचे थे तब बताते हैं कि गोलियां चल गई थी अपनी प्रतिक्रिया में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि यह भाजपा की विकास नही अंतिम यात्रा है सात माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वही भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने कहा कि कांग्रेस ने विकास किया नही तो वह क्या जाने विकास यात्रा भाजपा ने हर क्षेत्र में विकास किया है बताने को उपलब्धि है तो विकास यात्रा भी है यात्रा के दौरान गुरैया गांव का माहौल खासा तनाव पूर्ण रहा यहां तनाव पूरे समय कांग्रेस और भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओ के चेहरों पर नजर आया और उससे ज्यादा तनाव में अधिकारी थे