देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno
दमदार इंजन के साथ माइलेज 30 किलोमीटर तक

♦Auto Expo India-Maruti Baleno
भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक Extra कार की डिमांड है इस मामले में मारुति सुजुकी की कार बलेनो प्रीमियम देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार बनी हुई है। पिछले मार्च महीने में इसकी 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। मारुति सुजुकी की इस कार को बेहतरीन माइलेज और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है मारुति बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार बन गई है
मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक कार को बहुत पसंद किया गया है और यह कार सेग्मेंट में नंबर- 1 बन है इसके साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरी स्थान पर भी आई है अकेले पिछले मार्च महीने में मारुति बलेनो की 16 हजार करोड़168 यूनिट्स की बिक्री हुई है
Maruti Baleno के स्पेसिफिकेशन्स में
: मारुती बलेनो का दमदार Engine और Mileage है 6.7 लाख कीमत और 30Km का माइलेज ने इसे देश की सबसे सस्ती फैमिली कार के रूप में नई पहचान दी है मारुति सुजुकी बलेनो के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक दी है। जो 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है फ्यूल टाइप के आधार पर 22.35 किमी प्रति लीटर से 30.61 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।
मारुती बलेनो के नए Features में LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर,हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप,Central Locking, ऑल पावर विंडो, Keyless Entry, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल जैसे फीचर्स शामिल हैं।इसके साथ ही कार में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ surround sensor archetype audio system,हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर (OTA) अपडेट भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर के साथ 6 एयरबैग हैं।
कंपनी ने बलेनो को Sigma, Delta, Delta CNG, Zeta, Zeta CNG और Alpha सहित छह वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है अलग – अलग वेरिएंट में Maruti Baleno की कीमत 6.61 लाख से 9.69 लाख के बीच है। नई फेसलिफ्टेड Maruti Baleno को भारत में 23 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया गया था।