
·
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा में लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन को केंद्रीय नेतृत्व की गाइड लाइन के मुताबिक तैयारी करनी होगी इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिन्दवाड़ा संगठन बैठक लेंगे इसको लेकर पार्टी की तैयारी चल रही है पार्टी ने अशोक यादव को छिन्दवाड़ा का लोक सभा क्षेत्र विस्तारक बनाया गया है लोकसभा विस्तारक लगातार संगठन की बैठक ले रहे हैं सोमवार को उन्होंने विशेष रूप से युवा मोर्चा की बैठक की और विशेष जवाबदारियां दी है बैठक में भाजपा के जिला अध्य्क्ष विवेक साहू बंटी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा सहित जिला और मण्डल के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे बैठक में अभी से भाजयूमो को चुनावी ज़िम्मेदारी दे दी गई है लोक सभा विस्तारक अशोक यादव ने बैठक में पदाधिकारियो को संगठन को मज़बूती देने के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के छिन्दवाड़ा दौरे को लेकर तैयारी करने के लिए कहा है उन्होंने छिन्दवाड़ा युवामोर्चा के मध्यप्रदेश में सबसे अच्छे कार्य की प्रशंसा भी की है भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेक साहू ने बैठक में कहा कि छिन्दवाड़ा युवामोर्चा मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है इससे संगठन की आपके प्रति अपेक्षा बहुत अधिक है मोर्चा के कार्यकर्ता और बेहतर कार्य करेंगे आगामी चुनाव में मोर्चा की प्रमुख भूमिका रहेगी युवा मोर्चा जिले के हर बूथ-बूथ में युवाओं की टीम बनाए हर बूथ में कम से कम दस युवाओ की टीम होना चाहिए युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने मोर्चा के अब तक के कार्यों और कार्यक्रमों का ब्यौरा बैठक में रखा साथ ही मण्डल अध्यक्षों के अब तक के कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट भी दी और चुनाव में कमर कसकर मैदान में उतरने की बात कही
ये रहे उपस्थित ..
युवा मोर्चा की इस बैठक में लोक सभा विस्तारक अशोक यादव ,भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेक साहू ,युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ,ज़िला महामंत्री गोपाल यदुवंशी,पंकज मूँगिया,अनुज चौधरी,विनय साहू,शिखर पाण्डे,कुबेर सूर्यवंशी,आशीष ठाकरे,सौरभ सक्सेना,पवन गोस्वामी,अभिषेक परतेती,रिंकु साहू,विजय ठाकरे,राहुल यादव,आनंद ठाकुर,शुभम सांवले,रोहित जिले के मण्डल अध्यक्ष सहित ज़िला पदाधिकारी उपस्थित थे
केंद्र के बजट पर युवाओं से होगी परिचर्चा ..
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले में केंद्र सरकार के बजट पर परिचर्चा करेगा केन्द्र के अमृत काल का यह बजट हर क्षेत्र और हर समाज में सर्वव्यापी लाभ पहुचाने वाला है इस बजट पर जिला मुख्यालय सहित मंडलो में बजट पर युवाओं से चर्चा की जाएगी