

छिन्दवाड़ा – शहर के हिन्दू मोक्षधाम परिसर में अब आपको महाशिवरात्रि पर “महाकाल ” की नई प्रतिमा के दर्शन होंगे मोक्षधाम महाकाल मंदिर में शिव भक्ति का स्वरूप ऐसा है मानो उज्जैन महाकाल यहां साक्षात विराजित हैं मोक्षधाम ही वह स्थल है जहां मोह माया सब छूट जाती है और जीते जी लोगों को सद्कार्यों की प्रेरणा पल -पल मिलती है मोक्षधाम मन्दिर भक्ति ही नही जीवन की सत्यता का बोध कराता है हर किसी को यहां आकर अपार शांति का अनुभव होता है मन्दिर आने वाले श्रद्धालु सत्यम शिवम सुंदरम का अनुभव करते हैं महाशिवरात्रि पर मन्दिर में विशेष आयोजन होते हैं जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालु जुटते है ऐसे ही सिद्ध स्थल पर वर्षो से विराजित महाकाल के मंदिर में इस महाशिवरात्रि पर महाकाल के महोत्सव पर महाकाल की नई प्रतिमा की स्थापना का बीड़ा मन्दिर समीति ने उठाया है
शहर के इस मंदिर में हर सोमवार को उज्जैन महाकाल की तर्ज पर मुर्दे की राख से महाकाल का अभिषेक वर्षो से होता आ रहा है मन्दिर की मौजूद विशाल महाकाल प्रतिमा के स्थान पर ही इस नई प्रतिमा की स्थापना होगी महाशिवरात्रि के महा अवसर पर यह आयोजन श्री महाकाल मारुति नंदन सेवा समिति मोक्षधाम ने अपने सामूहिक निर्णय के अनुसार किया है महाकाल मंदिर नवीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देवधिदेव महादेव प्राणप्रतिष्ठा समारोह सहित लघु रुद्र यज्ञ का श्री गणेश हो गया है प्रथम दिन 6 फरवरी सोमवार को पंचांग पूजन प्रायश्चित कार्य मंडल निर्माण पूजन अग्नि प्रतिष्ठा शिव प्रतिमा जल आधिवास जल कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा के विधान चल रहे हैं मंदिर समीति के अध्यक्ष बब्लू पांडे ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोचारण , विधि विधान , यज्ञ , अभिषेक , अन्ना , जल , पुष्प , मिष्ठान धिवास , नगर भ्रमण महा आरती , भंडारा सहित सभी अनुष्ठान आचार्यो के सानिध्य में पूरे होंगे
महाकाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम
- प्रथम दिन 6 फरवरी , पंचांग पूजन प्रायश्चित कार्य मंडल निर्माण पूजन अग्नि प्रतिष्ठा शिव प्रतिमा जल आदिवास जल कलश यात्रा प्रात 11:00 बजे से
- 7 फरवरी , मंडल पूजन , यज्ञ हवन अन्ना धिवास , मिष्ठान धिवास
- 8 फरवरी मंडल पूजन, यज्ञ हवन , धृताधिवास, पुष्पा धिवास
- 9 फरवरी मंडप पूजन , यज्ञ पूजन , महाअभिषेक , शिवजी नगर भ्रमण समय दोपहर 12:00 बजे से , तत्पश्चात शेय्या दिवस
- 10 फरवरी ,मंडप पूजन , प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हवन
- 11 फरवरी , मंडप पूजन , अभिषेक , यज्ञ हवन
- 12 फरवरी , मंडप पूजन , यज्ञ पूर्णाहुति ,भंडारा प्रसाद वितरण संध्या 7 बजे से