पोस्टमार्टम के लिए 24 घंटे चीर घर मे रखा रहा दुर्घटना में मृत युवक का शव
परेशान होते रहे परिवारजन ,कलेक्टर तक पहुंचा मामला , बी एम ओ को नोटिस भेजा
छिन्दवाड़ा – सड़क दुर्घटना में मौत के बाद एक युवक का शव हर्रई अस्पताल के चीर घर मे पोस्टमार्टम के लिए 24 घंटे से ज्यादा समय तक रखा रहा डॉक्टर नही आए ऐसे में शव हैंडओवर के लिए मृतक के परिजनों को परेशान होना पड़ा मामला कलेक्टर शीतला पटले तक पहुंचा तब कही जाकर गुरुवार की जगह शुक्रवार को पोस्टमार्टम हो पाया इस मामले में सी एम एच ओ डॉक्टर जी सी चौरसिया ने हर्रई बी एम ओ डॉ विनीत परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है
जानकारी के अनुसार हर्रई से करीब 25 किलोमीटर दूर बसे गांव छिंदा हरदुआ में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी दोपहर करीब तीन बजे तक पुलिस कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम होना था शव हर्रई अस्पताल के चीरघर में रखवा दिया गया था किंतु डॉक्टर आए नही परिजन राह तकते रहे जब डॉक्टर से परिजनों ने बात की तो डॉक्टर ने कहा कि कल आना
हर्रई अस्पताल में करोड़ो का खर्चा कर बिल्डिंग बनाई गई संसाधन जुटाए गए लेकिन इस आदिवासी अंचल के हालात सुधरते नही दिख रहे हैं परिजन जब विधायक कमलेश शाह के पास गए तब विधायक ने सीधे कलेक्टर शीतला पटले को शिकायत की तब भी डॉक्टर ने आखिर दूसरे दिन ही पोस्टमार्टम किया था इसी मामले में अब बी एम ओ से जवाब तलब किया गया
विधायक ने बीएमओ को हटाने लिखी चिट्ठी
इस मामले में विधायक कमलेश शाह ने कलेक्टर शीतला पटले को पत्र भेजकर बी एम ओ को तत्काल हटाने की मांग की है मृतक के परिजनों का कहना था कि आदिवासी अंचल में आदिवासियों के साथ ही ऐसा व्यवहार किया जा रहा है अधिकारी अपना कर्तव्य ड्यूटी तक करने को तैयार नही है