छिंदवाड़ा के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट्स की चौथी मंजिल से गिरी डाक्टर, घटना स्थल पर ही मौत
वर्धा मेडिकल कालेज में एम बी बी एस फाइनल ईयर की छात्रा थी डाक्टर तेजस
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा सिटी के परासिया रोड स्थित त्रिमूर्ति अपार्टमेंट्स की चौथी मंजिल में स्थित अपने फ्लैट से गिरकर एक युवा लेडी डाक्टर की मौत हो गई है। मौत के कारणों की देहात थाना पुलिस जांच कर रही है। डॉक्टर फ्लैट से गिरी या फिर किसी ने उसे धक्का दे दिया या फिर उसने सुसाइट कर लिया ये जांच में है ।
डाक्टर 24 साल की तेजस वासनिक है जो वर्धा मेडिकल कालेज में एम बी बी एस की फाइनल ईयर की छात्रा थी। मात्र दो दिनों में छिंदवाड़ा में यह दूसरे डाक्टर की अचानक मौत है। इसके पूर्व 13 अगस्त की रात खजरी मार्ग पर कार पलटने से छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज के एम बी बी एस सेकेण्ड ईयर के छात्र अमन झा की मौत हो गई थी।
डाक्टर तेजस की मौत ने वासनिक परिवार पर कहर ढा दिया है। पिता विनोद वासनिक कुछ कहने की स्थिति में नही है। 14 अगस्त की रात पिता और बेटी अपने फ्लैट में साथ थे। दोनो ने साथ मे टी वी देखा बाते की फिर भोजन की बात पर तेजस बोली कि उसे अभी भूख नही है वह बाद में खाएगी। पिता विनोद वासनिक भोजन कर अपने कमरे में चले गए और तेजस भी अपने कमरे में आ गई।
पिता बेटी के भविष्य की चिंता में थे कि अचानक ही कालोनी वालो ने उनके मोबाइल पर फोन किया कि आपकी बेटी तेजस कहा है। वे कुछ समझ पाते इससे पहले उन्होंने तेजस के कमरे का दरवाजा खटखटाया तेजस ने दरवाजा नही खोला तो तत्काल जोर लगाकर दरवाजा तोड़ दिया । तेजस कमरे में नही थी वह अपने चौथी मंजिल के फ्लैट से नीचे जमीन पर पीठ के बल गिरकर दम तोड़ चुकी थी। घटना रात करीब 11 बजे की है।
कालोनी वालो की मदद से तत्काल तेजस को पास के ही निजी अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर देहात थाना पुलिस को की गई। पुलिस फ़ॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच -पड़ताल शुरू हुई। उसके कमरे को भी खंगाला गया लेकिन ऐसा कुछ पुलिस के हाथ नही आया कि तेजस की मौत कारणों के बारे में कुछ कहा जा सके।
तेजस मात्र 24 साल की थी।। पिता वेकोलि में अधिकारी थे। बेटी को डॉक्टर बनाने महाराष्ट के वर्धा मेडिकल कालेज में उसका एडविसन कराया था। तेजस एम बी बी एस के फाइनल ईयर में थी। दो माह की छुट्टी पर अपने परिवार के साथ रहने त्रिमूर्ति अपार्टमेंट्स में रहने आई थी कि 14 अगस्त की रात हादसे का शिकार हो गई। मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया गया है। देहात थाना पुलिस आज भी दिन भर जांच में लगी रही। त्रिमूर्ति अपार्टमेंट्स की बिल्डिंग में दस बार उतर चढ़कर देखा। घटना स्थल का मुआयना किया। सी सी टी वी कैमरे खंगाले है।