विविध ब्रांड की 60 हजार कीमत की 62 लीटर शराब कार सहित जप्त,
दो आरोपी अरेस्ट तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले जेल बगीचा कलेक्ट्रेट के पास से तीन गांजा तस्करों को पकड़ा था अब सोमवार की देर रात चैकिंग के दौरान कुंडीपूरा पुलिस ने शराब के दो तस्करों को पकड़ा है जो सेंट्रो कार से शराब की तस्करी कर रहे थे कार में करीब 60 हजार रुपया कीमत की 62 लीटर विविध ब्रांड की शराब थी आरोपी शराब को शहर के ही खजरी क्षेत्र से पातालेश्वर ले जा रहे थे कि चैकिंग के दौरान पकड़े गए हैं
पकड़े गए आरोपी में राज टाकीज क्षेत्र का निवासी मोहसिन शाह और शंकर नगर परतला निवासी अयान खान है पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस शराब को पातालेश्वर निवासी नितिन शुक्ला के घर देने जा रहे थे साफ है कि शहर में शराब का अवैध कारोबार जड़े जमाएं बैठा है पातालेश्वर में शायद इतनी शराब आरोपी प्रायः रोज ही सप्लाई करते आ रहे थे 60 हजार की शराब के रोज दो लाख बनाकर अपना -अपना हिस्सा बटवारा कर रहे थे सोमवार की रात पुलिस की नजर में आए तब इस तस्करी का राज खुला है आरोपी के पीछे किसका हाथ है कौन इसका सरगना है पातालेश्वर के अलावा कहा – कहा शराब की सप्लाई ही रही है कौन ठेकेदार इसमे शामिल हैं जो तस्करों को शराब उपलब्ध करा रहा है यह जांच का विषय है पुलिस ने विविध ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के साथ ही कार भी जप्त कर ली है दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 34 में अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तीसरा आरोपी नितिन शराब पकड़े जाने की सूचना मिलते ही फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है कुंडीपूरा थाना प्रभारी राकेश भारती सहित उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है उन्होंने बताया कि कार में महाराष्ट्र का नम्बर है पूछताछ में आरोपी अयान ने बताया कि वह नागपुर से यह कार खरीदकर लाया था मामले की जांच चल रही है