छिन्दवाड़ा सांसद कप क्रिकेट के फाइनल में आएंगे इंडिया टीम के भुवनेश्वर कुमार
विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार औऱ मेन आफ द मैच को पल्सर बाइक


28 जनवरी को प्रियदर्शनी मैदान में फाइनल मैच के बाद पुरुस्कार वितरण
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित प्रियदर्शिनी क्रिकेट मैदान में चल रही 23 दिवसीय सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा अब फाइनल की ओर कदम बढ़ा रही हैं प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 जनवरी को होगा इस फाइनल मैच में इंडिया क्रिकेट टीम के भुवनेश्वर कुमार मुख्य अतिथि होंगे उनके साथ सांसद नकुलनाथ और स्थानीय कांग्रेस नेता भी पुरुस्कार वितरण समारोह में मौजूद रहेंगे समारोह मैदान में दोपहर तीन बजे होगा सांसद कप क्रिकेट का यह तीसरा वर्ष है इसके पूर्व सांसद कप के पिछले दो वर्ष के आयोजन में सुरेश रैना औऱ यूसुफ पठान छिन्दवाड़ा आ चुके हैं भुवनेश्वर कुमार भारत के टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट और टी – 20 अंतरराष्ट्रीय तीनों प्रारूप के खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए और छठे संस्करण में पुणे वारियर्स इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं भुवनेश्वर कुमार दाँयें हाथ की मध्यम तेज स्विंग गेंदबाज़ी करने के साथ ही मध्यक्रम में दाँयें हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं जो उन्हें एक हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी बनाती है वे विकेट के दोनों तरफ़ स्विंग करने में भी माहिर है, जिसके कारण वो भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख गेंदबाज़ हैं
प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपए..
प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि नगद दी जाएगी द्वतीय पुरुस्कार 55 हजार 555 और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को बजाज पल्सर बाइक दी जाएगी इसके अलावा समीति ने अन्य पुरुस्कार भी रखे हैं यह छिन्दवाड़ा की जिला स्तर पर हर साल होने वाली सबसे बड़ी प्रतियोगिता है
यह है सासंद कप की आयोजन समिति
संसद कप क्रिकेट की आयोजन समिति में अध्यक्ष मनीष पांडे उपाध्यक्ष सचिन वानखेड़े सचिव रिंकू नैय्यर सहसचिव एकलव्य यहके, अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस उमेश चौहान कार्यकारी अध्यक्ष पिंचु बैस अध्यक्ष ,युवक कांग्रेस विधानसभा टूर्नामेंट प्रभारी अभिषेक वर्मा कोषाध्यक्ष उज्ज्वल सूर्यवंशी
सहप्रभारी-टीनू घारू, नगर अध्यक्ष युवक कॉंग्रेस
महामंत्री बाबूलाल चौहान टूर्नामेंट मंत्री रोहित बैस और श्रान्त चंदेल है अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है फाइनल मैच और पुरुस्कार वितरण समारोह 28 जनवरी को होगा