
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा – नागपुर नेशनल हाइवे में साईंखेड़ा पाटी के निकट हाइवे किनारे लगी लोहे की रैलिंग से टकराकर दो बाइक सवारों की मौत हो गई है तीसरा युवक घायल है तीनो युवक पांढुर्ना के बोथिया गांव के निवासी हैं घायल का सावनेर अस्पताल में इलाज चल रहा है तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे कि तभी तेज रफ्तार बाइक मार्ग के किनारे पर लगी रैलिंग से टकरा गई घटना मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे की है
राहगीरों ने मदद के लिए 108 एम्बुलेंस को कई बार काल किया किन्तु एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंच सकी घटना की सूचना बड़ चिचोली चौकी में भी दी गई प्रभारी एस आई घोर सिंह भलावी ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए सावनेर भेजा और मृतको के शव पुलिस वाहन में ही रखकर पांढुर्ना अस्पताल तक लाए
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बोथिया गांव के तीन युवक सुरेश सवई ,आशीष चेतराम रॉउत और दुर्गेश चिंदबाजी भलावी होली त्योहार के चलते पास के ही एक गांव में शराब पीने गए थे शराब का नशा करने के बाद तीनों वापस अपने गांव बोथिया लौट रहे थे कि उनकी तेज रफ्तार बाइक साईंखेड़ा के पास हाइवे किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई बाइक इतनी तेज गति में थी कि बाइक चला रहे सुरेश सवई और पीछे बैठे आशीष रॉउत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तीसरा युवक दुर्गेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया तीनो को तत्काल कोई मदद भी नही मिल पाई सूचना पर पुलिस के पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी बड़ चिचोली पुलिस घटना की विवेचना कर रही है