छिन्दवाड़ा – तेज रफ्तार का कहर दो युवकों पर काल बनकर टूटा है बाइक और स्कूटी की टक्कर में दोनो वाहन के चालक मौके पर ही काल – कवलित हो गए हैं तीसरा युवक घायल है जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है
जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा -शिवपुरी मार्ग पर सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे मोठार के पास दो दुपहिया वाहन आपस मे टकरा गए रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को सम्हलने का मौका भी ना मिला और घातक चोट लगने से बलदेव सिंह और नंदू किशन विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है नंदू के साथ पीछे स्कूटी पर बैठा रवि विश्वकर्मा घायल हो गया है घटना की खबर पर तत्काल ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर आशुतोष सूर्यवंशी ने तीनो का चेकअप कर बलदेव सिंह और नंदू किशन विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया है वही घायल रवि विश्वकर्मा की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया है
तेज रफ्तार के कहर ने पल भर में ही दो जिंदगियां छीन ली है बताया गया कि अपनी स्कूटी से छिन्दवाड़ा शहर से नजदीक के सोमाढाना का निवासी नंदू किशन लाल विश्वकर्मा और रवि देवी चंद विश्वकर्मा शिवपुरी से लौट रहे थे छिंदवाड़ा से बलदेव पिता मरदान सिंह उम्र 40 वर्ष बाइक से शिवपुरी जा रहा था कि मार्ग में मोठार के पास दोनों के वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए ग्रामीणों ने तत्काल ही देहात थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को खबर की तब तीनो को जिला चिकित्सालय लाया जा सका पुलिस घटना की विवेचना कर रही है