इकलहरा के खेत मे जमा था जुआ फड़, पुलिस ने मारी रेड, सात जुआरी अरेस्ट, 1 लाख 11 हजार से ज्यादा नगद जब्त

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जुआ के खिलाड़ी पुलिस से बचने खेत मे जुआ खेल रहे थे लेकिन पुलिस यहां भी पहुंच गई। मामला कोयला अंचल के इकलहरा का है। यहां नारायण साहू के खेत मे जुआ फड़ चल रहा था। खिलाड़ी दूर – दूर से यहां पहुंच रहे थे। जुआ में रोज तगड़ी नाल भी कट रही थी। पुलिस को जब मुखबिर से खबर मिली तो पुलिस ने परासिया ,चांदामेटा और बड़कुही की टीम बनाकर यहां रेड मारी और खिलाड़ियों सहित संचालकों को भी पकड़ा है। इनके पास से 1लाख 11 हजार 630 रोया नगद जब्त किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी परासिया जितेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि छापामारी के लिए तीनो थाना की संयुक्त टीम बनाकर रवाना की गई थी । टीम ने यहां नारायण साहू के खेत में छापा मारा जहां जुआ फड़ जमा था। इस दौरान टीम ने शुभम पिता राजेश राय परासिया, मुकेश पिता अनिल उसरेठे मोहन नगर छिन्दवाड़ा, आकाश पिता स्व. चन्द्रबहादुर सुब्बा कृष्णा नगर छिंदवाड़ा, रिजवान पिता अब्दुल जावेद बडकुही ,नितेश पिता ईश्ववर दीघावनी, राज पिता रामू साहु बाजार मोहल्ला परासिया रमेश पिता गिरधर कुशराम छिन्दवाड़ा को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा है।
आरोपियों के पास से नगद 1 लाख 10 हजार 630 रुपए, 7 नग मोबाईल कीमती लगभग-1 लाख 60000. एक स्कूटी यामाह फसीनो कंपनी की हरे रंग की जिस पर रजिस्ट्रेशन न. MP28SD-9811 अंकित है कीमती करीब 60 हजार इस तरह कुल 3 लाख 30 हजार 630 रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि जुआ फड़ अबरार सिद्दकी . इकलहरा और प्रजीत कुमार चौरिया . धरमटेकडी छिंदवाडा के द्वारा चलवाकर हर दाव पर नाल का रुपया लेकर अवैध धन लाभ अर्जन किया जा रहा है।
पुलिस ने अबरार सिद्दकी और प्रतीक कुमार चौरिया के खिलाफ भी 13 जुआ एक्ट, 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियो को धारा 151 में अरेस्ट कर न्यायालय में पेश गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। छापामार कार्रवाई के दौरान उनि अजय धुर्वे चौकी प्रभारी बडकुही, थाना चांदामेटा सउनि रामविलास तिवारी, सउनि रतिराम, प्रधान आरक्षक भदैय मरावी, प्रमोद धुर्वे आरक्षक राजकुमार धुर्वे, ललित परतेती चौकी बडकुही से प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सैयम, अनुज शर्मा, आरक्षक प्रदीप बघेल मौजूद थे।