छिन्दवाड़ा – जुन्नारदेव से गांजा की सप्लाई छिन्दवाड़ा में हो रही थी शनिवार को कोतवाली पुलिस ने जेल बगीचा के पास घेराबंदी कर तीन युवकों को दो किलो गांजा सहित पकड़ा है जुन्नारदेव के दो युवक छिन्दवाड़ा नोनिया करबल के मोहसिन को यह गांजा देने आए थे जुन्नारदेव से अमन यादव और एक नाबालिग बालक बाइक क्रमांक एम पी 28 -0731 से यह गांजा लाए थे पकड़े गए तीनो युवकों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में अपराध दर्ज कर गांजा और बाइक जप्त कर ली गई है जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि जुन्नारदेव से दो युवक बाइक पर गांजा लेकर छिन्दवाड़ा में किसी को गांजा देने आ रहे हैं तत्काल ही तस्करों को पकड़ने पुलिस ने अपनी टीम लगा दी टीम ने युवकों की पतासाजी करते हुए उन्हें जेल बगीचा के पास पकड़ लिया जिनके पास दो किलो गांजा बरामद किया गया है पूछताछ में आरोपी अमन यादव ने बताया कि जुन्नारदेव में वे गांजा एक महिला से खरीदते हैं अब पुलिस इस महिला की तलाश में है जो गांजा रैकेट चला रही है
कोतवाली निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल ही एक टीम बनाई गई थी टीम में उपनिरीक्षक राहुल काकोड़िया, आरक्षक नरेंद्र सनो ड़िया, विकाश वैस युवराज रघुवंशी और सागर को शामिल कर धरपकड़ के लिए लगाया गया था टीम ने तीनो आरोपियों को शहर में जेल बगीचा के पास पकड़ा और उनके पास से गांजा बरामद किया है पूछताछ में आरोपी अमन यदुवंशी ने बताया कि उसे छिंदवाड़ा के मोहसिन हसन ने गांजा लेकर छिंदवाड़ा बुलाया था जो अपने साथी नाबालिक बालक के साथ गांजा लेकर छिंदवाड़ा आ रहा था इसी दौरान पुलिस की रेड कार्यवाही में वे पकड़े गए वे यह गांजा जुन्नारदेव में एक महिला से खरीद कर लाए थे आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई गांजा की कीमत करीब 20 हजार है