
छिन्दवाड़ा – शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाकर रख दिया है सस्ती शराब घर -घर शराब लेकिन राशन मंहगा है पी सी सी चीफ कमलनाथ ने कमलकुंज में बुधवार की सुबह छिन्दवाड़ा के मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही उनके साथ सांसद नकुलनाथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और जिला कांग्रेस कमेटीई के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे भी मौजूद थे पी सी सी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भाजपा 18 साल का हिसाब देती नही मुझसे 15 महीने का मांगती है भाजपा की विकास यात्रा को उन्होंने सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि प्रदेश में इसका विरोध है अब तक 160 स्थानों पर विकास यात्रा का विरोध हो चुका है
शिवराज सरकार रोज 500 करोड़ का कर्ज ले रही है सबसे ज्यादा धन इवेंट और मीडिया मैनेजमेंट पर लगा रही है इस पर तो सात माह बाद हमारी सरकार बनने पर श्वेत पत्र लाया जाएगा लाडली बहना योजना को लेकर कमलनाथ बोले कि शिवराज जी यदि महिलाओं को एक हजार रुपया महीना देना ही चाहते हैं तो पहले एक साल का रुपया जमा करा देवे तीन माह में एक बार रुपया देंगे फिर कोई बदलाव हो जाएगा
किसानों और बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मालवा ,निमाड़ क्या पूरे प्रदेश का किसान परेशान हैं लहसुन ,टमाटर एक रुपया किलो बिक रहा है इन्हें किसानों , बेरोजगारी की चिंता नही है संविदा कर्मी ,आउट सोर्स कर्मी सबका केवल शोषण हो रहा है प्रदेश की सरकार रिक्त पदों पर तक भर्ती नही कर पा रही है औऱ बात हर साल एक करोड़ रोजगार देने की करती है
बच्चा कही पैदा होता है मिठाई कही बटवाते है शिवराज
छिन्दवाड़ा के सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लोकार्पण को लेकर पी सी सी चीफ कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी तो बच्चा कही पैदा होता है और वे मिठाई कही और बांट आते हैं मुझ पर प्रतिमा हटवाने का आरोप लगाया गया मैं प्रतिमा तुड़वाता नही लगवाता हूँ मेरे मुख्यमंत्री रहते प्रतिमा स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया की गई और अनावरण शिवराज कर गए हैं माचागोरा बांध से पानी की मांग लेकर अमरवाड़ा में किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि माचागोरा बांध की योजना हमने बनवाई थी पानी ज्यादा हो रहा था तो इसमें सिवनी जिले को जोड़ा था प्रदेश की सरकार ने तो सिचाई का बजट ही काट दिया है ना नए जलाशय बन रहे ना तालाब
मुरैना औऱ ग्वालियर नगर निगम जीते
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका वो जाने हमने तो ग्वालियर और मुरैना का नगर निगम महापौर जीता है छिन्दवाड़ा नगर निगम को लेकर उनका कहना था निंगम में सलाहकार समिति बनाई जाएगी बिना सीटो की संख्या के दावे के उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी
भाजपा ने रोका छिन्दवाड़ा का विकास -नकुलनाथ
चर्चा में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा ने छिन्दवाड़ा का विकास रोका है 1455 करोड़ के मेडिकल कालेज को 758 करोड़ का कर दिया है कालेज से कार्डियक सेंटर ,न्यूरो ,सुपर स्पेशलिटी ,केंसर यूनिट का प्रावधान ही समाप्त कर दिया है मेडिकल बिल्डिंग भी 14 से घटाकर 7 मंजिल कर दी है इसी तरह यूनिवर्सिटी ,कृषि कालेज , उद्यानिकी कालेज के लिए कोई बजट नही दिया है सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बद्दतर ही रही है छिन्दवाड़ा में एक नाबालिग के साथ बलात्कार होता है और पुलिस दो दिन तक घटना को छिपाए रखती है मोहखेड़ के नरसला में किसान की आत्महत्या का मामला उठाते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि ये सरकार के हालात हैं जो किसी का भला नही कर सकती है पी सी सी चीफ कमलनाथ ने कहा कि देश के टॉप मेडिकल कालेज की तरह छिन्दवाड़ा का भी कालेज होता यह सरकार कटौती का भी दिखावा कर रही है बजट केवल कागजो में ही है दिया नही है हमारी सोच देश का टॉप मेडिकल कालेज बनाने की है इसका फायदा अकेले छिन्दवाड़ा को नही आसपास के दर्जनों जिलो को मिलता