महिलाओं की दुश्मन है चौरई की महिला टी आई
छिन्दवाड़ा – चौरई तहसील के ग्राम ख़िरकरी में एक युवती के साथ जबरन संबंध बनाने और अपराध छिपाने के लिए शादी करा देने के मामले में सियासी पारा चढ़ने लगा है मंगलवार को इस मामले में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने चौरई तहसील में रैली निकाली तहसीलदार सहित थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया और घंटो तक चौरई थाना परिसर में धरना दिया है इस प्रदर्शन में चौरई के विधायक सुजीत चौधरी ब्लाक अध्यक्ष तीरथ ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे कांग्रेस ने यहां चौरई थाना की महिला टी आई शशि विश्वकर्मा को ही जमकर घेरा और आरोप लगाए कि वे महिला होकर भी महिला की नही सुनती है इस वजह से चौरई क्षेत्र में महिला प्रताड़ना प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं
ब्लाक अध्यक्ष तीरथ ठाकुर का कहना था कि ग्राम पंचायत ख़िरकरी में एक भाजपा कार्यकर्ता ने गांव की ही एक युवती से जबरन संबंध बनाए और अपराध छिपाने के लिए सरपंच पति ने युवती पर दवाब बनाकर जबरन उसकी शादी कर दी जबकि युवती सहित परिवार जनों ने थाना में करवाई के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है युवक गांव की युवती को लेकर फरार भी रहा और चार दिन बाद लाकर गांव छोड़ा इस घटना की रिपोर्ट के बाद टी आई आरोपियों के पक्ष में खड़ी है मामले में टी आई शशि विध्वकर्मा ने चौरई की जगह युवती और परिवार जनों को अमरवाड़ा थाना में बुलवाया और धमकाया कि रिपोर्ट की तो तुम्हे ही जेल भेज दूँगी मामले की सुनवाई चौरई में होना था तो फिर अमरवाड़ा क्यो बुलाया था यह भी बड़ा सवाल है
महिला टी आई के बावजूद यहाँ महिला मामलों की इस तरह सुनवाई हो रही है इसके पूर्व भी ग्राम घोघरी में महिला सविता यादव के हत्यारे अब तक नही पकड़े गए हैं जबकि बयान में टी आई को आरोपियों के नाम बताए गए है टी आई आरोपियों को पकड़ने की जगह उनका स्पोर्ट कर रही है और अब तक आरोपी पकड़े नही गए हैं इसके अलावा ज्ञापन में महिला प्रताड़ना के दर्जनों प्रकरण गिनवाए गए जिसमे टी आई ने करवाई नही की है ब्लाक कांग्रेस ने करवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है टी आई शशि विश्वकर्मा ने इस मामले में कहा कि युवक -युवती एक ही गांव के है बालिग है एक ही जाति के है दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था दोनों ने आर्य समाज मे शादी भी की हैं बहरहाल इस मामले में मंगलवार को चौरई में सियासी पारा चढ़ा रहा विधायक स्वयं युवक पर मामला दर्ज करने की मांग करते रहे