
अब छिन्दवाड़ा मेडीकल कालेज का होगा विस्तार
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की कैबिनेट ने छिन्दवाड़ा मेडिकल कालेज के प्रस्तावित विकास कार्यो के लिए बजट एक बार फिर रिव्यूह किया है अब 768 करोड़ 22 लाख की लागत से मेडिकल का विस्तार होगा बैठक के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विशेष रूप से मेडिकल कालेज रिव्यूह में बजट स्वीकृति की घोषणा की है
छिन्दवाड़ा में मौजूदा मेडिकल कालेज बिना अस्पताल का है मेडिकल में पदस्थ डॉक्टर जिला अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं जिला अस्पताल में स्पेशलिटी का अभाव है 220 करोड़ की लागत से केवल मेडिकल की बिल्डिंग बनाई गई है जिसमे एम बी बी एस के छात्र-छत्राओं के लिए क्लास रूम,प्रयोग शाला दो 100-100 सीटर छात्रावास के साथ ही डीन और चिकित्सको के आवास के अलावा पार्किंग, गार्डन और अन्य निर्माण किए गए थे मेडिकल कालेज को शुरू हुए करीब चार साल का समय होता आ रहा है वर्तमान में यहां एम बी बी एस का चौथा बैच चल रहा करीब 400 छात्र-छात्राए डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं किंतु पब्लिक के लिए क्या यह सवाल मेडिकल कालेज होने के बाद भी बना हुआ है कहा जाता था कालेज बनने के बाद छिन्दवाड़ा अस्पताल से कोई भी मरीज नागपुर रेफर नही होगा लेकिन वास्तविकता यह है कि नागपुर जाने वालो में सबसे ज्यादा संख्या छिन्दवाड़ा के ही मरीजो की है यह रैकेट पहले से कही ज्यादा तगड़ा हो गया है
सुपर स्पेशलिटी के साथ बनेगा कार्डियक सेंटर..
मेडिकल का बजट प्रदेश की सरकार में कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए 1400 करोड़ का था इस बजट में मेडिकल परिसर में ही एक और 10 मंजिला इमारत बनाई जाना था इसके अलावा मेडीकल के सामने दो-दो विभागों की खाली कराई गई जमीन पर 200 बेड का कार्डियक सेंटर औऱ 500 बेड की सुपर स्पेशलिटी बनना प्रस्रावित किया गया था कमलनाथ सरकार ने इसका टेंडर भी कर दिया था और देश की नामी कम्पनी शापूरजी पालोनजी समूह ने ठेका लेकर कार्य भी शूरू कर दिया था किंतु कमलनाथ सरकार के बाद बी जे पी सरकार ने बजट ही नही दिया ऐसे में मेडीकल के एक नही सारे कार्य ही तीन साल से रुके पड़े हैं अब बजट रीव्यूह के बाद फिर से नए प्रस्तावित कार्यो के टेंडर होने की बात कही जा रही है इसके पूर्व भी केबिनेट में मेडीकल का बजट रिव्यूह कर 665 करोड़ 44 लाख की स्वीकृति दी गई थी यह दूसरी बार बजट रिव्यूह हुआ है मेडिकल कालेज को लेकर भाजपा नेताओं का पूर्व सी एम कमलनाथ पर आरोप था कि उन्होंने अपने जिले के लिए ओवर बजट प्रोजेक्ट बनवाया था
भाजपा जिलाध्यक्ष ने रखा था रिव्यूह प्रस्ताव..
मेडिकल कालेज को लेकर छिन्दवाड़ा के हित मे भाजपा के जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष मेडिकल कालेज के प्रोजेक्ट को रिव्यूह कर बजट देने और विस्तार कार्य शुरू करने की मांग रखी थी उनके प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए सी एम शिवराज सिंह का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही जिला भाजपा ने 9 दिसम्बर को बिछुआ आगमन पर उनके अभिनन्दन का भी फैसला लिया है