
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के न्यायालय परिसर में शुक्रवार को सुबह कोई महिला अपना नवजात शिशु छोड़कर फरार हो गई रोने की आवाज सुनकर लोग उसके पास पहुंचे लेकिन उसका कोई वारिस परिसर में नही था ।ऐसे में पुलिस को खबर की गई औऱ पुलिस ने शिशु को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में देखभाल के लिए भर्ती कराया है। इस बालक की उम्र मात्र 15 – 20 दिन की बताई गई है। बालक के लावारिस होने पर उस पर चीटियां झूम गई थी और वह तड़प रहा था फिलहाल बालक का आई सी यू वार्ड में इलाज चल रहा है।
पुलिस का मानना है कि कोई महिला पेशी पर कोर्ट आई होगी और अपना नवजात बालक छोड़कर फरार हो गई है । बालक को यहां न्यायालय परिसर में छोड़ने वाले का पता लगाने के लिए सी सी टी वी कैमरे खंगाले गए हैं कि कौन इस बालक को लेकर न्यायालय आया था।
पुलिस ने बताया कि बालक अत्यन्त नाजुक हालत में मिला था। तत्काल ही बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया है।बालक के माता – पिता का पता लगाने की कोशिश चल रही है ।इस तरह बालक को लावारिस छोड़ने पर फिलहाल अज्ञात परिजनों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 317 में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है
सिटी एस पी प्रियंका पांडे का कहना है कि बालक के वारसानो की पतासाजी की जा रही है न्यायालय परिसर के सी सी टी वी फुटेज मंगा लिए गए हैं विवेचना के लिए टीम लगा दी गई है जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा। पुलिस को यह भी शक है कि कही इस अबोध बालक की माँ किसी अपराध का तो शिकार नही हो गई है। बालक कोर्ट परिसर में मिला है इसका मतलब है कि बालक की माँ बालक को साथ लेकर किसी चल रहे प्रकरण में पेशी में आई होगी। सिटी एस पी का कहना है कि सी सी टी वी फुटेज में एक महिला दो बच्चों के साथ कोर्ट परिसर में दिखी है लेकिन बाहर जाते समय उसके पास एक ही बच्चा था ये वही महिला है जिसकी तलाश हो रही है।