आई जी उमेश जोगा ने छिन्दवाड़ा में लगाई पुलिस अधिकारियों की क्लास , जीरो टॉलरेंस के साथ टेक्नो फ्रेंडली बनने के दिए टिप्स
अपराधों की विवेचना में साइबर और फोरेंसिक सबूतों को करे शामिल

मुकुन्द सोनी♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
जबलपुर पुलिस रेंज के आई जी उमेश जोगा शुक्रवार को छिन्दवाड़ा आए यहां कंट्रोल रूम में उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर छिन्दवाड़ा में अपराधों की स्थिति की समीक्षा की हैं। छिन्दवाड़ा पहुंचने पर डी आई जी सचिन अतुलकर ,एस पी विनायक वर्मा ने उनकी अगवानी की। आई जी ने करीब तीन घंटे तक जिले के पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई और कहा कि पुलिस अधिकारी अपराधों की विवेचना में टेक्नो फ्रेंडली बने सायबर और फोरेंसिक के सबूत ज्यादा से ज्यादा जुटाए कोर्ट में बयान ,गवाह बदल सकते हैं लेकिन टेक्निकल सबूत नही अपराधियो को सजा दिलाना ही पुलिस का कार्य है।
बैठक में आई जी उमेश जोगा ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करे किसी भी स्थिति में कानून का उलंघन सहन नही किया जाएगा। जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी के प्रकरणों में बेहतर कार्रवाई पुलिस ने की है इन मामलों में बेहतर विवेचना के साथ प्रकरण में आरोपियों को सजा दिलाने की बात उन्होंने कही है।
आई जी उमेश जोगा ने अनुभाग और थानावार अपराध समीक्षा कर पुलिस अधिकारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों विशेषकर नकबजनी, वाहन चोरी के प्रकरणों में बरामदगी , महिला, अनुसूचित जाति जनजाति के अपराधों में पीड़ित को सरकारी मदद दिलाने और किसी भी मामले में टाल मटोल न करते हुए अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को भी गंभीरता से लें। अपराधों की विवेचना सही ढंग से कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाए साथ ही न्यायालय में प्रकरण के विचारण के दौरान नियमित मॉनीटरिंग भी करे । जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर जांच में निष्पक्षता और पारदर्शिता रखे।
आई जी उमेश जोगा ने कहा कि थाना प्रभारी जन सुनवाई के साथ-साथ जनसंवाद का भी आयोजन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में करे। शराब की अवैध बिक्री , परिवहन, जुआं सट्टे की गतिविधियों को पूर्णत: प्रतिबंधित करे। सी एम हेल्प लाइन और पोर्टल की शिकायतों पर समय सीमा में कार्रवाई करने के साथ ही शाम और रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का विभागीय सम्मान किया जाएगा। बैठक में उन्होंने आने वाले चुनाव पर भी चर्चा की और बेहतर पुलिसिंग के लिए व्यापक तैयारी करने कहा है ।
आई जी ने छिन्दवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं में मौत के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताई साथ ही जिले की सड़कों में ब्लैक स्पॉट को सुधारने संबंधित विभागों का सहयोग लेने भी कहा ताकि ब्लैक स्पॉट को सुधारा जा सके ।यातायात पुलिस को उन्होंने वाहनों की चेकिंग ,शराब पीकर और बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आपराधिक विवेचना में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को टेक्नो फ्रेंडली बनकर फोरेंसिक ,और सायबर की मदद से ज्यादा से ज्यादा सबूत एकत्र कर विवेचना में शामिल करने कहा है ताकि कोई भी अपराधी सबूत के अभाव या कमजोर होने और छूट ना जाए। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाकर जन जागरण करने के साथ ही शराब की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने ,अड्डो पर छापा मारने सहित एन डी पी सी एक्ट में भी प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही है करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों की पाठशाला लगाकर हर पहलु पर बात की और बेहतर कार्य करने के टिप्स भी दिए हैं ।
बैठक में छिन्दवाड़ा रेंज के डी आई जी सचिन अतुलकर ,एस पी विनायक वर्मा ,एडिशनल एस पी संजीव उइके ,सिटी एस पी प्रियंका पांडे, अमन मिश्रा सहित अनुभागों के एस डी ओ पी और थाना प्रभारी मौजूद थे ।