-
दादा धूनी वाले मन्दिर चार फाटक से प्रातः 11 बजे हिन्दू उत्सव समिति की शोभा यात्रा
-
छोटा बाजार राम मन्दिर में सत्य धर्म मण्डल द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हवन ,पूजन ,अभिषेक ,महाआरती और आतिश बाजी
-
शुकलु ढाना से दोपहर 12 बजे सुंदरकांड ग्रुप की श्री राम शोभा यात्रा
-
शाम 6 बजे खेड़ापति माता मंदिर चार फाटक से श्री राम रथ यात्रा
-
शाम 7 बजे छोटा बाजार राम मंदिर से तुलसी रामायण मण्डल की श्री राम झांकी शोभा यात्रा
-
मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड में शाम 7 बजे डी जे नाइट के साथ धूम आतिशबाजी
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
भगवान श्री राम का जन्म उत्सव श्री राम नवमी छिन्दवाड़ा शहर में अत्यंत उत्साह आस्था ,भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा उत्सव की तैयारी को लेकर शहर में राम भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है शहर का हर गली मोहल्ला भगवा तोरणों से सजा है शहर के तिराहे – चौराहा से लेकर मुख्य मार्ग भगवामय है मार्गो पर 100 से ज्यादा भगवा स्वागत द्वार बनाए गए हैं मुख्य स्थानों पर भगवान श्री राम के जीवन प्रसंग पर आधारित होर्डिंग्स लगाए गए हैं इसके साथ ही शहर के मुख्य छोटा बाजार श्री राम मंदिर के सहित 300 से ज्यादा मन्दिर भी भगवामय है और विद्युत प्रकाश से जग मग है राम नवमी पर हिदू उत्सव समिति शहर के चार फाटक दादा धूनी वाले मन्दिर से रैली निकालेगी इस रैली में हजारो की संख्या में शहरवासी शामिल होंगे रैली का नेतृत्व मातृ शक्तियां करेंगी
समीति ने श्री राम जन्म महोत्सव पर रामायण सीरियल के लक्ष्मण सुनील लहरी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है रैली दादा धूनी वाले मन्दिर से चार फाटक ,पुराना बैल बाजार चौक ,मानसरोवर काम्प्लेक्स ,जेल तिराहा ,फव्वारा चौक ,अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए दशहरा मैदान पहुँचेगी जहां सुंदरकांड पाठ के साथ ही भगवान श्री राम की महाआरती होगी और महाप्रसाद का वितरण होगा समीति के हरिओम सोनी ,संतोष राय ,शिव मालवी ने बताया कि उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है रैली में अनुशासन के लिए भी समीति गठित की गई है शांति और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा रैली में शामिल होने वाले युवा श्वेत ,भगवा ,केसरिया वस्त्र धारण कर शामिल होंगे
हिन्दू उत्सव समिति के साथ ही छोटा बाजार में सत्य धर्म मंडल , चार फाटक खेड़ापति माता मंदिर ,सुंदरकांड ग्रुप ,मोबाइल एसोसिएशन ,तुलसी रामायण मण्डल ने भी महोत्सव का आयोजन किया है सुन्दरकांड ग्रुप शुकलु ढाना से शोभा यात्रा निकलेगा शाम को चार फाटक खेड़ा पति माता मंदिर से रामरथ यात्रा निकाली जाएगी सत्य धर्म मण्डल छोटा बाजार राम मंदिर में जन्मोत्सव मनाएगा मोबाईल एसोसिएशन मानसरोवर काम्प्लेक्स में डी जे के साथ धूम आतिश बाजी करेगा वही तुलसी रामायण मण्डल शाम को छोटा बाजार राम मंदिर से भगवान श्री राम की झांकियों की शोभा यात्रा निकलेगा इसके अलावा शहर के देवालयों के साथ ही धर्मिक ,सामाजिक और भजन मण्डलो के भी अपने – अपने आयोजन है