
सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हो गए चोर..
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा शहर से लगे ग्राम गुरैया की शुभवास्तु कालोनी के चार सूने मकानों को पांच चोरों ने सोमवार की रात निशाना बनाया चोर मकान के अंदर घुसकर आलमारियों का ताला तोड़कर करीब 6 लाख की ज्वेलरी और 25 हजार से ज्यादा नगद लेकर चंपत हो गए
चोर चोरी कर फरार जरूर हो गए लेकिन उनके घर मे घुसने और चोरी कर बाहर निकलने की गतिविधि मकानों में लगे सी सी टी वी कैमरे मद रेकॉर्ड हो गई
चोरों ने मकानों में चोरी करने से पहले रेकी की थी कालोनी में चार मकान सूने थे उनमें ताला लगा था मकान के रहवासी शहर से बाहर थे चोरों ने इसे अपने लिए अच्छा अवसर माना और लाखों का माल समेटकर फरार हो गए
चोर शहर के ही है या बाहर की गैंग है पुलिस सी सी टी वी कैमरे के रिकार्ड के आधार पर पतासाजी में जुट गई है चोरी की इस घटना ने ना केवल पुलिस बल्कि क्षेत्रवासियों को भी अलर्ट मोड पर ला दिया है