नरसिंहपुर एस डी ओ पी के रीडर ने मांगी थी 65 हजार की रिश्वत
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने किया ट्रेप
जबलपुर-
नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा एस डी ओ पी के रीडर को 30 हजार रुपयों की रिश्वत लेते बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एस डी ओ पी कार्यालय में ही रंगे हाथों ट्रेप किया है रीडर के खिलाफ भ्र्रष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज कर लिया गया है जानकारी के अनुसार गाडरवाड़ा तहसील के गांव मगरधा निवासी मेर सिह ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी कि उसकी बहू पुष्पा लोरिया की बीमारी से मौत हो गई थी बहु के मायके वालों गाडरवाड़ा थाना में दहेज प्रताड़ना से मौत की झूठी रिपोर्ट लिखा दी थी जिसकी जांच एस डी ओ पी कर रहे थे शिकायत की जांच के दौरान एस डी ओ पी के रीडर संजय दीक्षित ने मेर सिह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया था और प्रकरण के निराकरण के लिए 65 हजार रुपये मांगकर मामला रफा-,दफा करने कहा था रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने लोकायुक्त ने अपनी टीम गाडरवाड़ा भेजी जिसने रीडर को मेर सिंह से 30 हजार की रिश्वत लेते एस डी ओ पी कार्यालय में ही ट्रेप कर लिया ट्रेप दल में लोकयक्त जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे निरीक्षक स्वप्निल दास मंजू सहित दल के अन्य सदस्य शामिल थे