सात साल बाद भी 104 कर्मी सविंलियन से है वंचित
छिंदवाड़ा- नगर पालिका छिन्दवाड़ा को नगर निगम बनाने सात साल पहले शहर से लगी 16 ग्राम पंचायतो को निगम में शामिल किया गया था किंतु पंचायतो के 104 से ज्यादा कर्मचारी अब तक निगम में शामिल नही हो पाए हैं उन्हें आज भी दिहाड़ी है निगम कर्मियों के साथ न्याय करे उनका सिविलियन ओर नियमितीकरण कर इस मुद्दे को लेकर बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर राहुल सिंह से भेंट की और इस मुद्दे को रखकर कार्यवाही के लिए ज्ञापन भी दिया है उन्होंने कहा कि 16 ग्राम पंचायतों को नगर निगम में जोड़ा गया था किन्तु ग्राम पंचायतों के 104 कर्मचारियों को नगर निगम में अभी तक संविलियन नहीं किया गया है साथ ही नल चालक लगभग 15 से 20 वर्ष से कार्य कर रहे है उनका पी.एफ. भी नहीं काटा जा रहा है जिससे कर्मियों का भविष्य अंधकार में है । वॉलमेन पंचायतकर्मियों को नियमितिकरण कर पी.एफ काटने के अलावा कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं को फ्लोराइड युक्त पानी से राहत दिलाने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था करवाने, शहर में वार्डाे में हो रही समस्याओं को अति शीघ्र दूर करने, कर्मचारियों को वेतन समय पर करने ठेकेदार को निर्माण कार्यो का भुगतान की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब सहित अनेक मुद्दों पर बात की
ये रहे मौजूद..
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, वरिष्ठ नेता संतोष राय, लोकेश डेहरिया, बंटी उइके, राकेष माइकल पहाड़े, बिटटू मण्डराह, मुकेश धुर्वे, अभिषेक राय, नितिन मरकाम, रोहित माहोरे, रवि मालवी, देवी चौरिया, समीर दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे