ChindwaraMetro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

छिन्दवाडा के कैमरामैन लल्ली की मौत की जांच करेगी एस आई टी, कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध अवस्था मे मिला शव

एस पी मनीष खत्री ने सिटी एस पी अजय राणा के नेतृत्व में गठित किया दल

Metro City Media

♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –

सिटी केबल के कैमरामैन राजकुमार सोनी लल्ली की मौत की जांच एस आई टी करेगी। लल्ली का शव बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक कबाड़ जीप में बंधा पाया गया है। पुलिस अभी यह कहने की स्थिति में नही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। लल्ली की इस तरह मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कोई विश्वास करने को तैयार नही कि लल्ली इस तरह दुनिया से रुखसत हो सकता है।

एस पी मनीष खत्री ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है। लल्ली की मौत किन परिस्थितियों और वजह से हुई है इसकी जांच की जाएगी। जांच के लिए सिटी एस पी अजय राणा के नेतृत्व में सात सदस्यो की एस आई टी बनाई गई है।

एस आई टी में सिटी एस पी अजय राणा, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी  एस आई विनोद दहिया, ,ए एस आई अमित यादव, प्रधान आरक्षक अमीर रघुवंशी, आरक्षक हसमुख, और सायबर सेल प्रभारी आदित्य रघुवंशी को शामिल किया गया है।

लल्ली की मौत से छिन्दवाडा का मीडिया जगत भी स्तब्ध है। इस तरह मौत का कोई कारण सामने नही आ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर के जिस स्थल पर शव मिला है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। यहां के सी सी टी वी फुटेज भी खंगाले है। मंगलवार की रात को लल्ली अपने चौकसे कालोनी स्थित घर जाने के बाद बाइक से कलेक्ट्रेट आया था। इसके बाद वह वापस घर नही पहुंचा था।

सुबह कलेक्ट्रेट परिसर की साफ – सफाई के लिए आए स्वीपर्स ने यहां जीप से बंधा लल्ली का शव देखा और कोतवाली पुलिस को खबर की। इसके बाद प्रेस के साथी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया। लल्ली का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम खुनाझिर में किया गया। एस आई टी लल्ली की मौत का सभी पहलुओं की जांच के बाद जल्द ही खुलासा करेगी।

 

जिला अधिवक्ता संघ :  अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में

छिन्दवाडा जिला अधिवक्ता संघ  चुनाव में अध्यक्ष के लिए आम सहमति नही बन पाई है। 5 नवम्बर को मतदान से अध्यक्ष का फैसला होगा। अध्यक्ष पद के लिए  केवल नंदकिशोर तिवारी ने ही नाम वापस लिया है। चौधरी रामेसिंह, संजय गुजर, राजेंद्र सिंह बैस, राजकुमार मिश्रा मैदान में उतरे है। अब वोटिंग से  अध्यक्ष का फैसला होगा। संघ के 914 अधिवक्ता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। संघ में अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों के लिए भी नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो गई है।

संघ में अध्यक्ष के साथ ही   उपाध्यक्ष  के लिए महिला अधिवक्ता  ममता नामदेव के साथ ही श्याम शिवहरे, राजकुमार पवार, सुनील लालवानी मैदान में है।। इसी तरह  सामान्य सचिव के लिए देवेंद्र वर्मा, अजय भांगे, नंदकिशोर साहू के बीच मुकाबला है।

सहसचिव के लिए हिमेश शुक्ला, अवधेश श्रीवास्तव, नीतू यादव,  वित्त सचिव के लिए जय राय, संजय कुमार चौकसे, शरद मालवीय, पुस्तकालय सचिव के लिए सूर्यकांत वर्मा और राजेंद्र कुमार पारधे  मैदान में उतरे है।

संघ की कार्यकारिणी के 9 सदस्यो के लिए   राहुल तिवारी, ईशांसुप्रसाद, जींतेंद्र डोगरे, शेख महफूज मंसूरी, कमलेश कुमार ईलाईतकर, रीता मालवीय, वंदना टोडेकर, भानूश्री कोल्हे, नीलेश चौरसिया, कमलेश कपाले, श्रीमति गीता पवार भाग्य आजमा रहे हैं।  मतदान पांच नवंबर  और मतगणना छह नवबंर को होगी।

 

कुंडीपूरा पुलिस ने जब्त किया पटाखों का अवैध स्टाक ..

कुंडीपूरा पुलिस ने नरसिंहपुर नाका क्षेत्र में विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू के घर से पटाखों का अवैध स्टाक जब्त किया है। गोलू साहू के पास पटाखों के क्रय – विक्रय और स्टाक का कोई लायसेंस नही था। उसने आवासीय क्षेत्र में अपने  ही घर मे बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर रखा था।

सूचना पर पुलिस ने घर पर छापेमारी की थी। कार्रवाई में पुलिस को गोलू साहू के  घर से 14 कार्टून और बोरो में बड़ी मात्रा में पटाखों मिले हैं। इनकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के घर में  अवैध रूप से रखे इन पटाखों के स्टाक को जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम में कार्रवाई की है।

पटाखों के अवैध स्टाक से  क्षेत्र में  आम जनजीवन को खतरा उत्प्न्न होने की  स्थिति थी। घर मे  बिना सुरक्षा के इंतजाम के यह स्टाक रखा था।आरोपी विश्वेनाथ उर्फ गोलू साहू उम्र 30 साल निवासी हरसिध्दी नरसिंहपुर रोड छिंदवाडा के विरूद्ध धारा 287, 288 BNS, विष्फो्टक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9 (ख) में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जब्त पटाखों में  रस्सी बम (फटाखा) 750 नग, लक्ष्मी् बम 1500 नग, चकरी 600 नग, अनारदाना  320 नग, कलर माचिस 1000 नग, टिकली  500 नग, रॉकेट 200 नग, फुलझडी 1000 नग, लडी  100 नग, उपर जाकर फूटने वाला फटाखा,  100 नग कुल कीमती करीबन 60,000 रूपये जब्त किया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, आशीष बरकडे, सउनि कमल सिंह ठाकुर, जगदीश सिंह ठाकुर, संदीप सिह राजपूत, प्रआर अरविन्द सिंह, निकलेश सिंह रघुवंशी, दीपक नायक, मुरली राजपूत, आर देवेश प्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही ।♦


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker