छिन्दवाड़ा – देश मे अडानी ग्रुप के घोटालों के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को फव्वारा चौक में नुक्कड़ सभा के साथ बड़ा प्रदर्शन कर ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का पुतला फूंका इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अडानी का जो यार है, देश का गद्दार है चौकीदार ही नही चौकीदार के चेले भी चोर के नारे लगाए है हिंडनबर्ग जांच खुलासे के बाद देश के शेयर मार्केट में अडानी कम्पनी के शेयर गिरने से एल आई सी और एस बी आई जैसी संस्थाओं का हजारो करोड़ रुपया का निवेश डूबने की कगार पर है कांग्रेस ने अडानी समूह के कथित घोटाले और गड़बड़ी की जांच संयुक्त संसदीय समिति या फिर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की निगरानी में करवाने की मांग की है
शहर कमेटी के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रहे है जिन लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई अपने बच्चों के नाम एल आई सी और एस बी आई में जमा किया है उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है एस बी आई में देश के 45 करोड़ और एल आई सी में में 40 करोड़ लोगों का रुपया लगा है। आज यह रुपया डूबने के कगार में है और पूरी भाजपा अडानी को बचाने में लगी है अडानी समूह में एल आई सी ने 36 हजार 474 करोड़ और भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया है
शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्शी ने कहा कि अब इस घोटाले की गई जांच कराने से केंद्र सरकार क्यों कतरा रही है अब ई डी और इनकम टैक्स रेड करने वाले अधिकारियों की टीम कहा हैं, क्यों अडानी ग्रुप की जांच नहीं की जा रही है देश ने 70 सालों में जो संपत्तियां बनाई, उन्हें एक एक कर पी एम अपने पूंजीपति दोस्तो को बेच रहे हैं 16 लाख करोड़ के दो हजार के नोट सरकार ने रिजर्व बैंक से छपवाए थे आज बाजार से दो हजार के नोट भी गायब है यह भी बड़ा मुुुद्दा है
कांग्रेस ने जताई निवेशकों के प्रति चिंता..
शहर कांग्रेस के समन्वयक पप्पू यादव ने कहा कि अडानी के खातों में घोटाले सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता सता रही है, जिन्होंने अपने खून पसीने की कमाई इन दोनों वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है केंद्र सरकार देश में गरीबों के साथ अन्याय कर रही है जो कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी प्रधानमंत्री की चुप्पी बताती है कि सरकार को बड़े उद्योगपति ही चला रहे है भारत में 21वीं सदी का यह सबसे बड़ा घोटाला है ठगी और बेईमानी से दुनिया भर में केन्द्र सरकार और उसके कारपोरेट पर अब बाजार अपने निर्णय सुना रहा है, जिन्हें बोलना था वे अब बोल नही पा रहे हैं इस मामले में बी जे पी के प्रवक्ताओं और मंत्रियों की भी बोलती बंद है
एस सबीआई और एलआईसी के शेयर वापस हों..
कांग्रेस की की मांग है कि अडानी ग्रुप की जांच हो, गरीब के बेटे बेटी की शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी के लिए जो रुपया जमा किया गया है उस रूपए को अडानी ग्रुप कैसे खाए जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए एसबीआई और एलआईसी के शेयर को वापस होना चाहिए ताकि देश के आम जन का रूपया सुरक्षित रहे सरकार को इसकी गारंटी देनी होनी चाहिए
ये रहे मौजूद ..
प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी के पंकज शुक्ला , आनंद बख्शी ,पप्पू यादव ,चन्द्रभान देवरे ज़ाकिर परवेज ,विनोद गड़ेवाल ,रजनीश पांडेय टिंकू राय ,राहुल मालवी ,नितिन उपाध्याय ,सुरेश कपाले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे