
•छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल में जहर पीने वाले सुरक्षा गार्ड ने अंततः दम तोड़ दिया है नागपुर के अस्पताल में सात दिनो से वह जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष से जूझ रहा था गत शुक्रवार को गार्ड ने ड्यूटी के दौरान जहर का सेवन किया था गंभीर हालत में उसे नागपुर रेफर किया गया था एक सप्ताह पहले पिछले शुक्रवार का यह मामला है गार्ड की हालत नाजुक होने पर नायब तहसीलदार दीपक डकाटे ने अस्पताल पहुंचकर गार्ड के मजिसिस्ट्रीयल बयान भी दर्ज किए थे अब मर्ग डायरी आने के बाद कोतवाली पुलिस मौत के कारणों की जांच करेगी बताया गया कि परासिया का रहने वाला 26 साल का पंकज बरोधे नाम का यह युवक जिला अस्पताल की सुरक्षा में लगी यू डी एस कम्पनी का गार्ड था जिला अस्पताल में उसकी ड्यूटी थी वह शुक्रवार को भी रोज की तरह ड्यूटी पर आया ही था कि किसी से लड़की से मोबाइल पर बात करने के बाद सुबह करीब 11 बजे जहर पीकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा बैठा था उपचार के बाद चिकित्सको ने गार्ड की हालत नाजुक बताई थी चिकित्सको ने बताया कि गार्ड ने सफाया नाम का जहर पिया था जिसके सेवन के बाद उसका बचना मुश्किल था