
जिला योजना मंडल के गठन की कवायद..
मुकुंद सोनी छिन्दवाड़ा-जिले में पंचायत और निकायों के चुनाव के बाद अब जिला परिषद अर्थात जिला योजना मंडल का भी गठन होगा इसके लिए 16 सदस्यों के चुनाव होंगे जिला परिषद में कुल 20 सदस्य होंगे जो जिले की जनपद औऱ जिला पंचायत के सदस्यों के साथ ही नगरीय निकायों के पार्षद के वोट से चुने जाएंगे इनका भी चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा कलेक्टर शीतला पटले ने निर्वाचित होने वाले जिला परिषद के 16 सदस्यों की अधिसूचना जारी कर दी है इनमे जिले के पंचायत क्षेत्र से 12 और नगरीय निकाय क्षेत्र से 4 सदस्य का चुनाव होगा पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के साथ ही निकायों के निर्वाचित पार्षद ही जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव में भाग ले सकेंगे
ऐसी होगी जिला परिषद..
छिन्दवाड़ा की जिला परिषद में कुल 20 सदस्य होंगे परिषद में जिले के प्रभारी मंत्री पदेन अध्यक्ष और कलेक्टर सचिव होंगे 16 सदस्यों का निर्वाचन होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर भी जिला परिषद में पदेन सदस्य होंगे इसके अलावा दो अशासकीय सदस्यों का मनोनयन जिले के प्रभारी मंत्री करेंगें परिषद में जिले के सांसद सहित सातों विधान सभा क्षेत्र के विधायक आमंत्रित सदस्य रहेंगे जिला परिषद के सदस्यो के लिए कलेक्टर ही निर्वाचन कार्यक्रम और मतदाता सूची का प्रकाशन करेंगे चुनाव कलेक्ट्रेट में ही होगा
ये होंगे मतदाता..
जिला परिषद के 16 सदस्यों में ग्रामीण क्षेत्र के 12 सदस्यो के लिए जिले की 11 जनपद छिन्दवाड़ा, मोहखेड़, बिछुआ, सौसर ,पांढुर्ना, चौरई, अमरवाड़ा,हर्रई, तामिया, जुन्नारदेव, परासिया के 225 सदस्य सहित जिला पंचायत के 26 और नगरीय क्षेत्र के 4 सदस्यों के लिए नगर निगम छिन्दवाड़ा सहित नगर पालिका चौरई, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, परासिया, दमुआ,सौसर, पांढुर्ना नगर पंचायत मोहगांव, लोधीखेड़ा, पिपला, चांद, बिछुआ, हर्रई, न्यूटन, चांदामेटा,बड़कुही के निर्वाचित 317 पार्षद वोटर होंगे