बैतूल-
बैतूल रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी छिन्दवाड़ा-बैतूल पैसेंजर की बोगियों में अचानक आग लग गई क्यो कब कैसे रेलवे पुलिस जांच कर रही हैं शुक्र था ट्रेन यार्ड में थी यात्रा पर नही
जानकारी के अनुसार बैतूल में पैसेंजर के तीन डिब्बे बुधवार की दोपहर अचानक आग की चपेट में आ गए इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता एक के बाद एक डब्बो में आग बढ़ते गई और तीन डिब्बे पूरी तरह खाक हो गए। इस ट्रेन को दो हिस्सों में बांटा गया था यार्ड में ये तीन डिब्बे सफाई के लिए लाए गए थे कुुुछ देर बाद यह डिब्बे ट्रेन में यात्रियों के लिए लगकर बैतूल से छिन्दवाड़ा के लिए रवाना होने को थे घटना दोपहर करीब 3:45 की बताई गई है मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग बुझाई गई ।आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे पुलिस जांच कर रही है