
छिन्दवाड़ा – पचमढ़ी महादेव मेला भंडारा की सामग्री लेकर जा रहा एक ट्रक सोमवार की दोपहर जुनारदेव गोरेघाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया है घटना में ट्रक में सवार दो लोगो की दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई है अन्य 10 यात्री घायल है जिनमें से 5 गम्भीर घायलों को शाम को जिला चिकित्सालय लाया गया है घटना में चालक – परिचालक भी घायल है
घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा सहित स्टाफ मौके पर पहुंच था पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को बमुश्किल निकाला लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी ट्रक जुनारदेव से भंडारा की सामग्री लेकर भूराभगत जा रहा था 12 यात्री महादेव मेला जाने के लिए ट्रक में सवार थे कि हादसा हो गया पुलिस ने घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल पहुँचाया जहा पांच घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा रेफर किया गया है घायलों में चार महिलाए भी शामिल हैं मृतक और घायल जुन्नारदेव के ही गांव चिखलमउ कुददम और साजकुही के निवासी हैं पलटने के बाद ट्रक के अस्थि – पंजर बगर गए हैं
ये हुए हैं घायल ..
घटना में कुददम निवासी प्रेमशंकर और भरत कुमरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है घायलों में चिखलमऊ की हीरा बाई ,शकुंतला ,रीता ,विनोद जुन्नारदेव की रूखमणी संतोष साजकुही का गोलू सहित चालक सतपाल और परिचालक विष्णु शामिल हैं घायलों का तामिया और छिंदवाड़ा में उपचार चल रहा है पुलिस ने दोनों मृतको का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया है