
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा शहर के रॉयल चौक मालवी नगर स्थित कैलाश धाम मन्दिर में महाशिवरात्रि पर रुद्र महायज्ञ का सोमवार 13 फरवरी को जल कलश यात्रा के साथ श्री गणेश किया गया यह यज्ञ 19 फरवरी तक चलेगा कैलाश धाम मन्दिर का यह पांचवा महाशिवरात्रि महोत्सव है यज्ञ विधान आचार्य गणपत राव मानमोड़े सहित सह आचार्य पंडित नवीन शुक्ला नीलेश शर्मा के सानिध्य में होगा यह यज्ञ कैलाश धाम मन्दिर समीति औऱ तव शरणम संघ ने आयोजित किया है यज्ञ के यजमान परिहार परिवार की चंद्रकांत – चंद्रलेखा परिहार दंपत्ति है सोमवार को मन्दिर में देव पूजन के साथ जल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो मन्दिर से रॉयल चौक ,गणेश चौक , छोटा तालाब दुर्गा चौक ,पुराना पावर हाउस ,बड़ी माता मंदिर ,छोटा बाजार होते हुए मन्दिर पहुंची जहां यज्ञ वेदी पूजन कर यज्ञ का श्री गणेश किया गया यज्ञ मव लाल – पीले वस्त्र धारण कर बड़ी संख्या में महिलाए और क्षेत्र वासी शामिल हुए मन्दिर में अब 19 फरवरी तक प्रतिदिन यज्ञ विधान होंगे आयोजन को सफल बनाने मन्दिर समीति के विनय मालवी ,मनोज चौरसिया ,शरद मालवी ,राकेश तिवारी ,राहुल ठाकुर ,आयुष मालवी राजकुमार उइके भारत सोनी ,मयंक साहू ,प्रदीप साहू ,रानू मालवी ,परख सोनी ,महेश साहू ,चंदन परिहार ,अवि ,लकी शौर्य ,अथर्व तनिष्क कान्हा मालवी सहित महिला मंडल की आरती तिवारी ,नीतू चौरसिया ,सारिका मालवी अनीता मालवी अर्चना साहू सहित समस्त सदस्य अपना योगदान दे रहे है