f08c47fec0942fa0
श्रद्धा वालकर के बाद दिल्ली में एक और वीभत्स हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
दिल्ली- श्रद्धा हत्याकांड पूरे देश की सुर्खियों में है पुलिस आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करा रही है वही दिल्ली के ही त्रिलोक पूरी क्षेत्र में ऐसा ही एक और हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है
इस हत्याकांड में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति अंजनदास की 6 माह पहले हत्या की थी दोनो ने अंजनदास को शराब में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया और हत्या करने के बाद शव के 22 से ज्यादा टुकड़े कर घर मे ही फ्रिज में रखकर देर रात घर से निकलकर नाला सहित आसपास फेक दिए थे पुलिस को इस हत्या का इल्म ना था लेकिन त्रिलोकपुरी थाने में आए एक फोन पर दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी भी पकड़ा गए और दोनों ने जुर्म भी कबूल लिया है
जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके में पूनम और उसके बेटे दीपक पति अंजन दास की हत्या कर अपराध छिपाने की नीयत से यह सब कुछ किया था दोनो ने रिश्तों और मनुष्यता को तार-तार अंजन दास की हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए फिर एक-एक कर नजदीक नाले में और रामलीला ग्राउंड में फेंक दिए थे
दिल्ली पुलिस ने अंजन दास हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वह आशिक मिजाज का था कई औरतों से संबंध रखता था अक्सर औरतों को घर पर भी लेकर आता था। इससे पत्नी पूनम और बेटा दीपक को आपत्ति थी दीपक की पत्नी पर भी वह बुरी नजर नजर रखता था इसके बाद ही पूनम ने अपने बेटे दीपक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी दोनो ने 30 मई 2022 में हत्या को अंजाम दिया था। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की तरह ही दोनो शव के टुकड़ों को रात के समय फेंकते थे पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या के बाद दोनों ने पूरी रात शव को कमरे रखा था ताकि सारा खून निकल जाए। अगले दिन चाकू से शव के टुकड़े किए और फिर प्लास्टिक की थैलियों में शव के टुकड़े भरे थे इसके बाद एक-एक कर 22 टुकड़ों को जगह-जगह फेंका था पुलिस को शव के टुकड़े फेकने के लिए जाते हुए दोनों के सी सी टी वी फुटेज भी मिल गए हैं