विधानसभा चुनाव में रहेगी खास भूमिका…
छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा का युवा मोर्चा मध्यप्रदेश में आइडियल है शहर से लेकर गांव तक युवाओ को जोड़कर हर बूथ में उपस्थिति दर्ज करा देश की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों और योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में युवाओ की भागीदारी का मॉडल छिन्दवाड़ा में खड़ा किया गया है यहां कार्यकर्ताओं को लगातार पार्टी गाइड लाइन के मुताबिक कार्य के लिए तैयार भी किया जा रहा है ताकि युवा मोर्चा परिणाममूलक साबित हो सके इसको लेकर सोमवार को युवा मोर्चा के दो दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का श्रीगणेश जिला मुख्यालय में चार फाटक स्थित राणा लान में किया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल ने किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह,पूर्व विधायक रमेश दुबे,ताराचंद बावरिया युवा मोर्चा जिला प्रभारी उज्जवल श्रीवास्तव ,युवामोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा सहित मार्गदर्शक मंडल मौजूद था अतिथियों ने वर्ग के विविध सत्रों में युवाओ को मार्गदर्शन दिया
एक साल की उपलब्धि पर प्रदर्शनी ..
राणा लान में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा की एक साल की उपलब्धियो पर प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका उद्घाटन भी अतिथियों ने किया प्रदर्शनी में मोर्चा के जिले में चलाए गए विविध अभियानों सहित एक वर्ष की उपलब्धि प्रदर्शित की गई है सभी ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया
स्मारिका का विमोचन..
छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा ने अपनी एक साल की उपलब्धि पर स्मारिका भी तैयार की है स्मारिका पुस्तिका का विमोचन भी किया गया मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने सभी अथितियो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया अतिथियों ने एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर उनका अभिनंदन किया
अलग-अलग सत्रों में दिया प्रशिक्षण..
युवा मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ नेताओ ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सत्रों में विविध विषयों का प्रशिक्षण दिया प्रथम सत्र में प्रदेश युवामोर्चा उपाध्यक्ष राम पटेल ने व्यक्तित्व विकास दूसरे सत्र में भाजपा जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिख ने संगठन कार्यपद्धति , तीसरे सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओ, चौथे सत्र पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती ने विचार परिवार, पांचवें सत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान ने बदलते भारत में भाजपा , छटवे सत्र में आत्मनिर्भर भारत पर प्रशिक्षक राजू नरोटे ने युवाओं को प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण वर्ग में युवामोर्चा के छिन्दवाड़ा जिले के जिला पदाधिकारी मंडलो के अध्यक्ष,महामंत्री सहित कार्यकर्ता शामिल हैं