छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी में युवा उत्सव
विविध विधाओं में चार जिलों के 206 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
लक्ष्य के लिए सर्वोच्च किए बिना सपने साकार होना मुश्किल.
कलेक्टर शीतला पटले ने युवाओ को दिया कड़े परिश्रम का संदेश..
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी के युवा उत्सव में चार जिलों के महाविद्यालय से चयनित 206 युवाओ ने सोमवार को केम्पस के मंच पर विविध विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई उत्सव की मुख्य अतिथि छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले ने युवाओ को कड़े परिश्रम का सन्देश देते हुए कहा कि युवा आज की कड़ी स्पर्धा के युग में लक्ष्य पर बिना अपना सर्वोत्कृष्ट दिये अपने ख्वाबों को साकार नहीं कर सकते हैं। बिना खुद की समझ विकसित हुए राष्ट्र सेवा संभव नही है कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.एम.के.श्रीवास्तव ने की विशेष अतिथि कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण और शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.आर.चंदेलकर थे इस 3 दिवसीय विश्वविद्यालयी स्तरीय युवा उत्सव में बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले के 206 विद्यार्थी सांस्कृतिक, सांगीतिक, साहित्यिक व रूपांकन गतिविधियों में सहभागिता कर रहे हैं इसमे 22 विधाओं के 57 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा जो 16 से 18 दिसंबर 2022 को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय दल के रूप में भाग लेंगे ।
डिजिटल शिक्षा के बिना कैरियर नही-कुलपति
युवा उत्सव में कुलपति डॉ.श्रीवास्तव ने कहा कि युवा निर्विकार अंतर्मन के सौन्दर्य से सृष्टि में सृजनधर्मी बनें। आज कोई भी छात्र बिना डिजिटल शिक्षा की बारीकियों को समझे मनचाहा कैरियर नहीं बना सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेंद्र नारायण ने कहा कि उम्र का पड़ाव कोई भी हो, पर जीने की ललक कम नहीं होनी चाहिए। हम वही बनते हैं जिसको लंबे समय तक बनने का बहाना करते हैं। नदियों को बहने के लिए पथ की और दृढ़ संकल्पी को आगे जाने के लिए रथ की जरूरत नहीं होती है। प्राचार्य डॉ.चंदेलकर ने कहा कि जिनमें बेशुमार आत्मविश्वास होता है, उनके लिए सफलता का आसमां नापना मुश्किल नहीं होता है।
इनका रहा योगदान..
युवा उत्सव में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो.धनाराम उइके, छात्र अधिष्ठाता प्रो.जगदीश वाहने, पंचम लाल सनोडिया, वैदुर्यमणि तिवारी, अनुरूप सक्सेना, नीलम यादव, प्रो.शेखर ब्रह्मने, प्रो.निधि डोडानी, प्रो.महेंद्र साहू, प्रो.लक्ष्मीकांत चंदेला, विश्वविद्यालय युवा उत्सव प्रभारी डॉ.अर्चना सुदेश मैथ्यू, मीडिया प्रभारी प्रो.अमर सिंह, प्रो.सीमा सूर्यवंशी और प्रो.दुर्गेश ठाकुर का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन का दायित्व प्रो.टीकमणि पटवारी, प्रो.पी.एन.सनेसर और प्रो.मीनाक्षी कोरी ने निर्वहन किया। स्पर्धाओं की विधाओं के निर्णायक डॉ.अनुसुइया बघेल, डॉ.मृदुला शर्मा, श्रीमती राजेश्वरी डहेरिया, श्रीमती स्वर्णा दीक्षित, सचिन वर्मा व कुलदीप वैद्य प्रमुख थे। परिणामों की घोषणा अंतिम दिन की जायेगी।