♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
विज्ञान वाटिका के 101 विजेताओं को विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विज्ञान वाटिका के 9 वें पुष्प के विमोचन अवसर पर यह फैसला लिया गया है। विमोचन आदिनाथ जिनालय गोल गंज में पण्डित रजनीभाई दोशी हिम्मतनगर एवं पंडित अशोककुमार जैन उज्जैन ने समाज के रमेश सिंघई, डॉ. के. सी. जैन, अशोक वैभव, प्रकाश अहिंसा, गोविंद जैन, ऋषभ शास्त्री, दीपकराज जैन, वर्धमान जैन, सचिन जैन, वर्षा पाटनी, ऊषाकिरण जैन, सरिता जैन सहित मंडल एवं फेडरेशन के सदस्यों की उपस्थिति में किया।
आयोजन की सराहना करते हुए रजनीभाई दोशी ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को पूजन स्तुति से जोड़ने के लिए यह सार्थक और सराहनीय प्रयास है। फेडरेशन इसके लिए साधुवाद का पात्र हैं।
अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका का यह संयोजन करता है। सकल जैन समाज को स्वाध्याय की प्रेरणा देकर जिनागम का अध्ययन कराने के मुख्य उद्देश्य को लेकर फेडरेशन 9 वर्षो से राष्ट्रीय स्तर की ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका का सफल आयोजन कर रहा है।
फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी और प्रतियोगिता के प्रचार प्रमुख दीपकराज जैन ने बताया की इस वर्ष तीर्थधाम चिदायतन हस्तिनापुर के साथ मिलकर फेडरेशन ने विज्ञान वाटिका का नौवां पुष्प सकल जैन समाज को समर्पित किया है जो कि जिनेन्द्र पूजन एवं स्तुति साहित्य पर आधारित पूर्णतः निःशुक्ल रखी गई है। जिसमे सकल जैन समाज के श्रावक – श्राविकाएँ सभी हिस्सा लें सकते हैं।
विज्ञान वाटिका के संस्थापक पं. ऋषभ शास्त्री उस्मानपुर एवं डॉ. विकास शास्त्री बानपुर ने बताया कि स्वाध्याय में रुचि रखने वाले जिनवाणी तत्वरसिक जिनशासन सेवकों को यह नौवां पुष्प घर घर पहुंचाया जा रहा है। जिसका स्वाध्याय कर प्रश्नों के उत्तर पुस्तिका में भर कर देना है। फेडरेशन ने अब तक पूरे देश मे 9 हजार प्रतिभागियों को उनके घर घर विज्ञान वाटिका पहुंचाई है। जिनके सभी प्रतिभागियों में से 101 विजेताओं को विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
प्रथम विजेता को 11 हजार की राशि पं. धानतराय पुरस्कार, द्वितीय तीन विजेताओं को 51 – 51 सौ रुपये की राशि पं. भूधरदास पुरस्कार, तृतीय 5 विजेताओं को 31 – 31 सौ रुपये की राशि पं. भागचन् पुरस्कार, चतुर्थ 11 विजेताओं को 21 -21 सौ रुपये की राशि पं. वृन्दावनदास पुरस्कार, पंचम 31 विजेताओं को 11 – 11 सौ रुपये की राशि पं. दौलतराम पुरस्कार एवं छठवां स्थान प्राप्त करने वाले 50 प्रतिभागियों को 5 – 5 सौ रुपये की राशि कविवर संतलाल पुरस्कार ऐसे कुल 101 विजेताओं को सम्मानित किया जावेगा।