
नाच उठा पूरा कथा पंडाल
छिन्दवाड़ा – शहर के दशहरा मैदान में चल रहे शिव महापुराण कथा महोत्सव में मंगलवार को शिव विवाह महोत्सव मनाया गया पंडाल में बारात पहुँचते ही पूरा पंडाल झूम उठा हजारो हजार श्रद्धालु की आस्था भक्ति के स्वयं आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज साक्षी बने और अपने भजन भोला बम भोला बम के साथ ही नाम रस मीठा है पर श्रद्धालुओं को उन्होंने जमकर नचाया बारात टाऊन हाल से निकाली गई जो डी जे बैंड बाजा के साथ नाचते – गाते कथा स्थल दशहरा मैदान पहुंची थी बारात में दूल्हा बने भगवान शंकर सहित नंदी ,भ्रंगि श्रृंगी भूत प्रेत पिशाच डाकिनी शाकिनी बने पात्र आकर्षण का केंद्र थे बारात में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और रास्ते भर नाचते गाते भोले नाथ के विवाह के आनंद में भागीदारी की बारात के कथा स्थल पहुँचने पर श्रद्धालुओं ने फूलों की बरसात कर भगवान भोले नाथ का स्वागत कर ऐसा अलौकिक दृश्य खड़ा कर दिया जिसे दुर्लभ ही कहा जाता है पूरा पंडाल आनंद से सरोबार था हर श्रद्धालु भोलेनाथ बाबा की भक्ति रस में डूबा था मंच पर विवाह उत्सव का प्रदर्शन कथा महोत्सव में अब तक का सबसे बड़ा आनंद महोत्सव था
मॉर्डन हो जाओ पर अपनी संस्कृति ना छोड़ो
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने आने प्रवचनों में शिव महिमा का बखान करते हुए कहा कि शिव ही परम ब्रम्ह सच्चिदानंद है उनकी भक्ति जीवन का कल्याण करती है आप कितने ही मॉर्डन हो जाइए लेकिन अपने सनातन संस्कारो को कभी मत छोड़िए वेलेंटाइन की पश्चिमी संस्कृति का विरोध करते हुए उन्होंने पंडाल में ही माता -पिता के सम्मान की सीख देते हुए बच्चों से माता -पिता का पूजन – नमन कराया और व्यास पीठ से स्वयं भी अपने माता -पिता स्वरूप ठाकुर जी का पूजन किया युवाओ को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि नशा और मांसाहार से दूर रहे वेलेंटाइन डे नही हमेशा अपने माता -पिता देश और देश की सनातन संस्कृति से प्रेम करे हमे भारत के सुंदर भविष्य का निर्माण करना है भारत की संस्कृति को अब विदेशी भी अपना रहे हैं उन्होंने कहा कि सनातनी है तो तिलक लगाएं हाथों पर कलावा बंधे गले मे रुद्राक्ष तुलसी धारण करे इनके बड़े प्रभाव है यमदूत भी इन चिन्हों को देखकर वापस लौट जाते हैं गुरु दीक्षा और गुरु मंत्र की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि जिसने गुरु दीक्षा और गुरु मंत्र लेकर नियमित जाप किया है उसके लिए नरक के द्वार बंद हो जाते हैं बॉलीवुड को संस्कृति बिगाड़ने वाला बताते हुए इसका विरोध करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि युवा चादर नही हनुमान को सिन्दूर चढ़ाने के लिए है उन्होंने आज कुबेर कथा ,सती कथा सहित शिव विवाह का सुंदर विवेचन कर श्रद्धालुओं को सनातन परंपराओ की अनेक शिक्षा दी साथ ही तारा है सारा जमाना हमको भी तारो और भोले नाथ के भजन भी सुनाए
महाराज श्री के नेतृत्व में 17 फरवरी को छिन्दवाड़ा में सनातन यात्रा
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज 17 फरवरी को छिन्दवाड़ा में सनातन यात्रा निकालेंगे व्यास पीठ से उन्होंने इसकी घोषणा की यात्रा 17 फरवरी के दिन की कथा के बाद कथा स्थल से निकाली जाएगी यात्रा में पूरा छिन्दवाड़ा शामिल होगा उन्होंने कहा कि पूरे देश मे वे सनातन को जगाने का ही कार्य कर रहे हैं यह यात्रा छिन्दवाड़ा के सनातनियो के लिए टेस्ट होगी भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए यह यात्रा होगी यात्रा में शामिल लोग ध्वज और फूल लेकर चलेंगे उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया मे सनातन का डंका बज रहा है हमे हमेशा सनातन के लिए एक साथ खड़े रहना है सनातन का झंडा बुलंद करना है स्वयं और आने वाली पीढ़ी को भी तैयार करना है आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने आज पंडाल में जय श्री राम का जय घोष भी कराया
साहू परिवार ने किया सत्कार
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के व्यास पीठ धारण करने पर व्यास पीठ पूजन और समापन आरती यजमान साहू परिवार के नरेंद्र साहू ,विवेक बंटी साहू ,नवीन साहू सहित परिवार जनों ने की माता -पिता पूजन शिव बारात सत्कार के साथ ही हजारों हजार की संख्या में शिव महापुराण कथा महोत्सव में प्रतिदिन आ रहे श्रद्धालुओं के प्रति भी साहू परिवार ने कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ जिले वासियो से 17 फरवरी को महाराज श्री के नेतृत्व में निकलने वाली सनातन जागरण यात्रा में में शामिल होने का आह्वान किया है