![](https://metrocitymedia.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230217_133901.webp)
छिन्दवाड़ा – आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज शुक्रवार को सुबह छिन्दवाड़ा के गांव भानादेही पहुंचे यहां उन्होंने धर्मान्तरण नशा बन्दी सहित अनेक मुद्दों पर खुली चर्चा की उन्होंने कहा कि वनवासी सदा से ही सनातनी है धर्मान्तरण के लिए यह भ्रम फैलाया जाता है कि वनवासी हिन्दू नही है भगवान श्री राम के साथ वन में वनवासी थे और प्रभु 14 साल तक वनवास में वन में वनवासी बनकर रहे जब भगवान स्वयं वनवासी बनकर रहे तो फिर आज यह कहने वाले कौन है कि वनवासी हिन्दू नही है यह समझना होगा उन्होंने कहा कि धर्मान्तरण करने वाले प्रलोभन देते हैं औऱ प्रलोभन ही धर्मान्तरण का माध्यम बनता है इस पृथ्वी पर सनातन से बढ़कर कुछ नही है सनातन संस्कृति के कारण ही भारत विश्व गुरु है षड्यंत्रकारी आज सनातन के खिलाफ कैसी साजिश कर रहे हैं हमे हर साजिश का मुहं तोड़ जवाब देना है
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शराब आपका घर परिवार धर्म भ्रष्ट कर जीवन मे अभाव ,-भटकाव पैदा कर देती है शराब और नशा का त्याग करें अपने जीवन को समृद्ध बनाए इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी , अरविंद राजपूत बिट्टू मण्डराह ,रोहित पोफली सहित सेवादार उपस्थित थे
आचार्य श्री के भानादेही पहुंचने पर पर पूरा गांव राधे – राधे के जय घोष से गूंज उठा आचार्य श्री ने यहां सत्संग भी किया और ग्रामीणों को जीवन की सफलता के सनातनी सूत्र भी बताए गांव में पांच सौ से ज्यादा जरूरतमंद ग्रामीणों को उन्होंने अनाज किट भी भेंट उपहार में दिए