
-
श्रवण मात्र से हो जाता है समस्त पापो का शमन
-
जीवन मे जल्द होता है पुण्योदय
-
यज्ञ से भी ज्यादा पुण्यदायी है शिव महापुराण
-
शिव रात्रि में शिवमय रहेगा छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा – शिव महापुराण की रचना स्वयं भगवान शिव ने की है इसमें एक लाख श्लोक और 12 संहिता है वेद व्यास महाराज ने इसमे 76 हजार श्लोकों का लोप कर मानव कल्याण के लिए 24 हजार श्लोक की शिव महापुराण रचित की है शिव महापुराण के श्रवण मात्र से जीवन मे पुण्योदय फलित हो जाता है आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने छिन्दवाड़ा के दशहरा मैदान में पूजा श्री साहू परिवार द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव के पहले दिन शुभारंभ पर शिव महापुराण का महत्व प्रतिपादित करते हुए यह बात कही है उन्होंने कहा कि सैकड़ो अश्वमेध ,राजसूय और बाजपेयी यज्ञ का पुण्य भी शिव महापुराण कथा सुनने से मिलने वाले पुण्य के सोलहवें हिस्से के बराबर भी नही होता है
उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में महाशिवरात्रि पर यह महा आयोजन शिव महायज्ञ है छिन्दवाड़ा शिवरात्रि से पहले शिवमय हो रहा है यजमान विवेक बंटी साहू की की शिव प्रेरणा से यह सब सम्भव हो पाया है शिव महापुराण केवल जीवन का ही कल्याण नही करती बल्कि अपने पितरों तक को अजर अमर कर देती है
उन्होंने शिव महापुराण में वर्णित देवराज ब्राह्मण , धुँधन्धकारी और बिन्दुक की कथा सुनाते हुए कहा कि इन्होंने इतने पाप किए थे कि कोई पाप बाकी ना रहा फिर भी शिव महापुराण कथा के श्रवण से इन्हें शिव लोक में स्थान मिला था माता पार्वती की सखी चंचुला की कहानी भी उन्होंने सुनाई जो अपने पाप के प्रायश्चित और गुरु मंत्र और शिव महापुराण का परायण कर शिवलोक पहुंचकर माता पार्वती की सखी बन गई थी उन्होंने कहा कि जालन्धर और रावण को वरदान देने वाले भगवान शिव ही थे लेकिन अभिमान से उनका पतन हो गया कुबेर को कुबेर बनाने वाले भी भगवान शिव ही है कथा के माध्यम से अपने चिर परिचित अंदाज में आचार्य देवकी नंदन ठाकुर ने सनातन परम्पराओ की बात रखते हुए श्रोताओं को अनेक सबक भी दिए है उन्होंने कहा कि अवगुणों के कारण सदाचार नष्ट हो गया है आज समाज खुले मन से एक -दूसरे को गालियां दे रहा है
उन्होंने वेलेंटाइन डे , बर्थ डे का विरोध करते हुए कहा कि जन्म दिन पर दीपक बुझाना हमारी संस्कृति नही है ना ही वेलेंटाइन डे पर फूल देना यदि फूल देना ही है तो वेलेंटाइन डे पर पांच फूल लो अपने माता पिता राधा रानी भगवान श्री कृष्ण और अपने गुरुदेव को भेंट करो
यू पी में रामचरित मानस जलाने और सवाल उठाने वालों का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हमारे ग्रन्थों पुराणों में जो लिखा है वह मानव कल्याण के लिए ही है बागेश्वर धाम सरकार पर उंगलियां उठाने वालों पर भी उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा में ही लिखा है कि भूत – पिशाच निकट नही आवे इतना ही नही उन्होंने शिव महापुराण के महत्व में पूरी पाठशाला लगा दी बच्चो से लेकर युवाओ और महिलाओं को संस्कारो का पाठ पढाते हुए कहा कि व्यक्ति धन से नही सदाचार और संस्कार से धनवान होता है सदाचारी वही है जो केवल अपना नही बल्कि सबका कल्याण कर सके काम ,क्रोध ,लोभ मोह के मायाजाल को ही उन्होंने मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है
हिमाचल बनेगा छिन्दवाड़ा ..
महाशिवरात्रि पर छिन्दवाड़ा हिमाचल बनेगा शिवरात्रि पर दशहरा मैदान में शिव विवाह उत्सव मनाया जाएगा शिव की बारात भी निकलेगी और विवाह प्रसंग की कथा भी होगी आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि पंडाल में पार्थिव शिवलिंग पूजा महोत्सव भी किया जाएगा
पहले दिन पहंचे हजारों श्रद्धालु..
शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुक्रवार को पहला दिन था हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां कथा सुनने पहुंचे थे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के दशहरा मैदान पहुंचकर व्यासपीठ में विराजमान होने पर साहू परिवार के मुखिया नरेंद्र साहू विवेक साहू बंटी नवीन साहू दीपू सहित पूरे परिवार ने व्यास पीठ और महापुराण पूजन कर महाराज श्री का आशीर्वाद लिया समापन आरती से पूर्व प्रस्तुत भजन में श्रद्धालु झूम उठे और जमकर नाच गाना भी किया