
-
मोहन नगर से धूम -धाम से निकली शिव महापुराण जल कलश यात्रा
-
आज से दशहरा मैदान में आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज करेंगे प्रवचन
-
10 से 18 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी कथा
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के दशहरा मैदान में महाशिवरात्रि पर दस दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव का गुरुवार को देव पूजन जल कलश यात्रा के साथ यजमान दम्पत्ति विवेक बंटी शालिनी साहू ने श्री गणेश किया मोहन नगर षष्ठी माता मंदिर से निकाली गई यात्रा में यजमान दंपत्ति ने अपने सिर पर शिव महापुराण और 108 महिलाओ ने 108 जल कलश सिर पर धारण कर मोहन नगर से दशहरा मैंदान तक पद यात्रा की डी जे बैंडबाजा की धुन पर शिव भक्तों ने मार्ग में जगह – जगह नाच गाना किया यात्रा में महाकाल प्रतिमा के साथ ही भगवान शिव -पार्वती की झांकी भी प्रस्तुत की गई थी यात्रा में आगे चार घोड़ो पर चार युवक धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे रास्ते भर श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत कर शिवमहापुराण का पूजन किया दशहरा मैदान पहुंचकर यजमान दंपत्ति ने स्थान पूजन ,ग्रंथ पूजन और व्यास पीठ पूजन किया पूजन विश्व शान्ति ट्रस्ट मथुरा के ब्राह्मण इंद्रेश तिवारी ने कराया यात्रा में पूजा श्री परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए
10 से 18 फरवरी तक प्रतिदिन होगी कथा
10 से 18 फरवरी तक दशहरा मैदान में आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज प्रति दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवचन करेंगे मैदान कथा के लिए तैयार कर लिया गया है आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज का स्टाफ छिन्दवाड़ा पहुंच गया है महाराज गुरुवार को रात 10 बजे तक छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे उनके रुकने की व्यवस्था पूजा लॉन में की गई है शिव महापुराण कथा महोत्सव को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह है 10 फरवरी को फॉफर 2 बजे से यहां आचार्य श्री व्यास पीठ से कथा का शुभारंभ कर शिव भक्तों को शिव महापुराण का महत्व , ,प्रसंग सहित धर्म उपदेशना के साथ ही पुराण में वर्णित जीवन और सृष्टि प्रबंधन के विविध रहस्य बताएंगे
कथा के आयोजक विवेक बंटी साहू पूजाश्री परिवार ने धर्म प्रेमियों से कथा में शामिल होकर पुण्य – लाभ का भागीदार बनने की अपील की है पूजाश्री परिवार का शहर में यह तीसरा बड़ा धार्मिक आयोजन है इसके पूर्व दशहरा मैदान में साध्वी चित्र लेखा देवी और साध्वी ऋतुम्भ्ररा के प्रवचनों का आयोजन भी साहू परिवार कर चुका है
ऐसा रहेगा शिवमहापुराण का कार्यक्रम ..
- 9 फरवरी निज निवास से कलश यात्रा
- 10 फरवरी शिव महापुराण कथा महत्व
- 11 फरवरी आदि शिवलिंग पूजा विधि
- 12 फरवरी नारद मोह, कुबेर चरित्र वर्णन
- 13फरवरी सती -संध्या देवी कथा और शिव विवाह
- 14 फरवरी पार्वती प्राकट्य महोत्सव
- 15 फरवरी श्री गणेश प्राकट्य महोत्सव
- 16 फरवरी त्रिपुरासुर वध ,जालन्धर उद्धार
- 17 फरवरी शिव अवतार कथाएं
- 18 फरवरी द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महत्व
- 19 फरवरी समापन हवन और भंडारा