छिन्दवाड़ा में 11 लाख से ज्यादा लोगो के बने आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर ने दिया 10 दिन में 2 लाख कार्ड और बनाने का लक्ष्य
-
कलेक्टर शीतला पटले ने बैठक में की ब्लाकवार समीक्षा
छिन्दवाड़ा- जिले में लगभग 15 लाख हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनने थे अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगो के कार्ड बन चुके हैं जिले में अब लगभग 3 लाख 90 हजार कार्ड बनाना ही शेष हैं बड़ी बात यह है कि इनमें ढाई लाख से ज्यादा कार्ड मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक बने हैं कलेक्टर शीतला पटले ने अब प्रशासनिक सहित विभाग प्रमुख अधिकारियों सहित अभियान से जुड़े कर्मियों के समक्ष 10 दिनों में शेष कम से कम दो लाख कार्ड बनाने का टारगेट रखा है
आयुष्मान कार्ड को लेकर उन्होंने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विशेष समीक्षा बैठक ली बैठक में शेष कार्ड बनाने को लेकर आ रही समस्याओ पर भी मंथन किया गया जिसमें यह बात सामने आई कि शेष लोगो के कार्ड आधार अपडेट न होने, हितग्राही के विभिन्न कारणों से जिले के बाहर होने, मृत्यु होने अथवा विवाह उपरांत स्थान परिवर्तन के कारण बनाने में कठिनाई आ रही है, इसके बाद भी करीब 2 लाख से ज्यादा ऐसे हितग्राही हैं जिनके कार्ड आसानी से बनाए जा सकते हैं।
जनपदों और निकायों को लक्ष्य..
बैठक में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो के लिए जनपदों और शहरी क्षेत्रों के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सेक्टर वार प्रतिदिन समीक्षा और रिपोर्ट देने कहा है उन्होंने कठिनाई वाले प्रकरणों का निराकरण कराने आआधार अपडेट कराने कैंप लगाने के आदेश भी दिए
अमरवाड़ा में बनना है 84 हजार कार्ड
बैठक में बताया गया कि जिले के अनुविभाग अमरवाड़ा में लगभग 84 हजार, चौरई व छिंदवाड़ा में लगभग 46-46 हजार, जुन्नारदेव में लगभग 93 हजार, पांढुर्णा में लगभग 35 हजार, परासिया में लगभग 40 हजार, सौंसर में लगभग 48 हजार को मिलाकर लगभग 3 लाख 90 हजार पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष हैं।
ये रहे उपस्थित..
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंंद नारायण, एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिरकी उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह नगर पालिक निगम के आयुक्त राहुल सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे