नागपुर में कथा के दौरान दरबार मे बताई थी समस्या
छिन्दवाड़ा – नागपुर में कथा के दौरान दरबार मे बागेश्वर धाम सरकार के समक्ष छिन्दवाड़ा के राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष यमन साहू ने धर्मान्तरण का मुद्दा उठाया था और छिन्दवाड़ा आने का आमंत्रण दिया था तब बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वयं कहा था कि वे कथा करने छिन्दवाड़ा आएंगे उनके आगमन की तिथि तो अभी तय नही है फिर भी संकेत है कि सरकार के कदम मई माह के अंतिम सप्ताह में छिन्दवाड़ा की धरा पर पड़ सकते हैं वर्तमान में बागेश्वर धाम सरकार पूरे देश में चर्चा में है छिन्दवाड़ा भी सरकार के साक्षात दर्शन को आतुर है उनके समर्थन में छिन्दवाड़ा में भी प्रदर्शन हो रहे हैं छिन्दवाड़ा में भी धर्मान्तरण एक बड़ा मुद्दा है इस मामले में छिन्दवाड़ा और छत्तीसगढ़ में ज्यादा अंतर नही कहा जा सकता है धर्मान्तरण पर कानून होने के बाद भी कार्रवाई का अभाव और राजनेताओं की चुप्पी से वो सब कुछ चल रहा है जिस पर रोक लग जाना था बताया गया कि बागेश्वर धाम सरकार ने स्वयं छिन्दवाड़ा के आदिवासी -वनवासी अंचल में कथा करने के लिए आने का फैसला लिया है उनकी कथा तामिया ,जुन्नारदेव ,हर्रई ,अमरवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में हो सकती है कथा का कोई मेजबान नही होगा बल्कि बागेश्वर धाम से ही सब कुछ तय होगा यहाँ धाम से जुड़े लोगों को तैयारी करने के संकेत मिले हैं सरकार संभावित 27 ,28 और 29 मई तीन दिन छिन्दवाड़ा के वनवासी -आदिवासी अंचलों में रहकर श्री राम कथा करेंगे
छिन्दवाड़ा में बरसे शारदापीठ के शंकराचार्य ..
जगदगुरु शंकराचार्य शारदा पीठ स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रम्हलीन होने के बाद इस पद पर आसीन हुए शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज इन मामले में जमकर बरसे है उन्होंने छिन्दवाड़ा के पातालेश्वर क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री और यू पी के पूर्व मंन्त्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रामायण पर दिए गए बयानों की निंदा करते हुए कहा कि वे रामायण की एक चौपाई भी नही बोल सकते हैं और ना उन्होंने रामायण पढ़ी है यह उनका विषय ही नही है बागेश्वर धाम सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि अंधविश्वास वह है जो अप्रमाणित है दवा और दुआ हमारी परंपरा रही है बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन सा गलत कह रहे हैं कि वे हनुमान जी की कृपा से सब बताते हैं इसमे अप्रमाणित क्या है उन्होंने किसी से रुपया लिया किसी को ठगा या कोई षड्यंत्र किया हो तो आपत्ति कर सकते हैं आपके माता -पिता दवा -दुआ मानते थे कि नही तो फिर तकलीफ किस बात की है
देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने भी सम्हाला मोर्चा
9 फरवरी को छिन्दवाड़ा में शिवपुराण के लिए आने वाले देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने भी बागेश्वर सरकार को लेकर बड़ा मोर्चा लिया है उन्होंने कहा कि जो भी सनातन का कार्य करता है लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं उन्होंने कहा कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरे अनुज है और हम मिलकर सनातन का कार्य करेंगे चाहे जो हो जाए