छिन्दवाड़ा – एक पुत्र अपने वृद्ध पिता को रात्रिभोज के लिये एक अच्छे रेस्टोरेंट में लेकर गया खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया। रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन उसका पुत्र शांत था
खाने के बाद पुत्र बिना किसी शर्म के वृद्ध को वॉशरूम ले गया। उनके कपड़े साफ़ किये, चेहरा साफ़ किया, बालों में कंघी की, चश्मा पहनाया, और फिर बाहर लाया। सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।
फ़िर उसने बिल का भुगतान किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने उसे आवाज दी, और पूछा – क्या तुम्हें नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो?
उसने जवाब दिया – नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा।
वृद्ध ने कहा – बेटे, तुम यहाँ प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा, सबक और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद छोड़कर जा रहे हो।
आमतौर पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ बाहर ले जाना पसंद नहीं करते,
और कहते हैं – क्या करोगे, आपसे चला तो जाता नहीं, ठीक से खाया भी नहीं जाता, आप तो घर पर ही रहो
जी हाँ यह कोई कहानी नही वास्तविकता है इस वास्तविकता को जिया है शहर के बड़े मोबाइल कारोबारी नरेंद्र जैन ने
नरेंद्र जैन अपने पिता दयाराम जैन की सेवा में है दयाराम जैन बड़े कारोबारी नही थे उन्होंने इसी शहर में अपने परिवार के भरण – पोषण के लिए हाथ ठेले पर फल्ली ,आइसक्रीम और नमकीन बेचा है अपने व्यवसाय में उन्होंने कभी शर्म नही की जब बेटा कुछ समझदार हुआ तो सबसे पहले छोटा बाजार के स्वर्णकार समाज भवन की शॉप में मोबाइल रिचार्ज काउंटर की शुरुआत की थी यह वह दौर था जब मोबाइल लांच हुआ था फिर धीरे -धीरे कई कम्पनियों के मोबाइल बेचे औऱ इस व्यवसाय में ही ऐसे जमे कि जैन मोबाइल के नाम से शहर में एक नही दो बड़े शो रूम है नरेंद्र ने पहला शो रूम मानसरोवर कॉम्लेक्स में शुरू किया था और बढ़ते कारोबार के साथ अपने अनुज को भी इसी व्यवसाय के गुर देकर दूसरा शो रूम विवेकानंद परिसर में स्टार्ट किया था आज किसी भी कम्पनी का मोबाइल खरीदना हो तो हर किसी की जुबान पर पहले जैन मोबाइल का ही नाम आता है
बड़े धंधे और बड़ा नाम और बड़ा पैसा कमाने के बाद भी नरेंद्र जैन ना उन दिनों को भूलते है ना ही अपने पिता को उनका संघर्ष से ही प्रेरणा और अपने संघर्ष से मुकाम पाने वाले नरेंद्र जैन अब शहर के व्यवसाय जगत में युवाओ की प्रेरणा है..