छिन्दवाड़ा बंद स्थगित : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा के बाद फैसला, सरकार गौ – रक्षा के लिए कटिबद्ध
सिवनी मामले में सख्त कार्रवाई, और कड़ा कानून बनेगा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सिवनी के गौ हत्या कांड के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने सोमवार को “छिन्दवाड़ा बंद” स्थगित कर दिया है। रविवार को छोटा बाजार में बैठक के बाद “बंद” का आह्वान किया गया था। जब छिन्दवाड़ा बंद की यह खबर राजधानी तक पहुंची तो प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिला और पुलिस प्रशासन से फीडबैक लेने के साथ ही हिंदूवादी संगठनों के नेताओ से सीधे बात की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिवनी मामले में सरकार के एक्शन में कोई कमी नही है। पुलिस आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। आरोपियों के खिलाफ रासुका सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। सरकार आने वाले विधानसभा सत्र में गौ – संवर्धन को लेकर और कड़ा कानून लाने जा रही है। इस पर चर्चा के लिए उन्होंने छिन्दवाड़ा के प्रतिनिधियों को भी राजधानी भोपाल आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा के बाद हिन्दू समाज ने बंद का आह्वान वापस लेकर बंद को “स्थगित” कर दिया है। 24 जून सोमवार को छिंदवाड़ा बंद नही रहेगा। ए डी एम के सी बोपचे, एस डी एम सुधीर जैन सहित पुलिस अधिकारियों ने भी बंद को लेकर हिन्दू संगठनों के साथ बैठक की। जिसमे कहा गया कि बंद से छिन्दवाड़ा की “अर्थ व्यवस्था” को बड़ा नुकसान होगा साथ ही आम जन मानस परेशान होगा। जिला और पुलिस प्रशासन को भी शांति और कानून व्यव्स्था के लिए भारी इंतजाम करने होंगे। जनहित में बंद को स्थगित किया जाना चाहिए।
सकल हिन्दू समाज ने सिवनी की घटना को लेकर रविवार को जो एक्शन लिया था। उससे पूरा शहर ही सहमत था। बंद के लिए तैयार था। इस मामले में सकल हिन्दू समाज के राजू चरणागर, अरविंद राजपूत ने कहा कि यह धर्म की विजय है। मध्यप्रदेश सरकार ने गौ हत्यारो के खिलाफ कठोर करवाई की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कहा है कि गौवंश सम्वर्धन पर सरकार कठोर अधिनियम बनाने जा रही है। इस पर तेजी से कार्य हो रहा है। सकल हिन्दू समाज की मांग है कि गौवंश हत्या, तस्करी ,मांस, चमड़ा निर्यात के खिलाफ कठोर करवाई की जाए। बंद से जनसामान्य को भारी कष्ट होता है।
इसलिए बन्द स्थगित किया गया है। सकल हिन्दू समाज 15 जुलाई के बाद समीक्षा कर
आगामी निर्णय लेगा।