सिवनी गौ – हत्या कांड के विरोध में सोमवार को छिन्दवाड़ा बंद का आह्वान, सकल हिन्दू समाज का फैसला
घटना के विरोध में छिन्दवाड़ा के सनातनियो ने भी खोला मोर्चा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सिवनी गो हत्या कांड के विरोध में सकल हिन्दू समाज ने सोमवार को छिन्दवाड़ा बंद का आह्वान किया है। यह फैसला रविवार को छोटा बाज़ार में हुई सनातनियो की बैठक में लिया गया है। सिवनी के इस कांड से छिन्दवाड़ा भी आक्रोश में है। घटना की हर कोई निंदा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन के साथ ही सरकार से गौ वंश की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है।
इस कांड के विरोध में सिवनी, बालाघाट, मंडला जिला बंन्द के बाद सोमवार को छिन्दवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है। बंद को लेकर छोटा बाजार में बैठक के बाद सनातनियो ने रैली भी निकाली और शहर के समस्त बाजार क्षेत्रो का भृमण कर व्यवसायियों और दुकानदारों से बंद के लिए सहयोग मांगा है। रैली में हजारो की संख्या में युवा मौजूद थे। सनातन सकल हिन्दू समाज के घटना के विरोध में मैदान में उतरने से शासन -प्रशासन भी अलर्ट में आ गया है कि कही कोई अप्रिय स्थिति ना बने। इसको लेकर अभी से शहर के संवेदनशील क्षेत्रो पर नजर रखी जा रही है
सकल हिन्दू समाज के राजू चरणागर और अरविंद राजपूत ने बताया कि सिवनी जिले में बेरहमी से 80 गौवंश का गला रेतकर उन्हें वैनगंगा नदी में डाला गया है। यह घटना सनातन समाज के गाल पर तमाचा है। सनातन समाज इसे सहन करने को तैयार नही है। सनातन समाज की मांग है कि इस घटना के आरोपियों को सख्त सजा दी जाए ताकि फिर कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में सोमवार को छिन्दवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है। छिन्दवाड़ा बंद में शहर के बाजार, स्कूल, कालेज, होटल ,पेट्रोल।पंप, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी ट्रांसपॉर्ट शराब ठेके सहित अन्य व्यवसाय बंद रहेंगे। साथ ही समस्त सनातन समाज रैली में शामिल होकर सरकार के नाम ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुँचेगा।
प्रदेश की सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच करा रही है। ए डी जे पुलिस , आई जी जबलपुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सिवनी में मौजूद रहकर घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस चार आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। करीब दर्जन भर संदिग्ध राउंडअप है। राज्य शासन ने यहां सिवनी कलेक्टर और एस पी का भी तबादला कर दिया है।