छिन्दवाड़ा लोकसभा : डी एम शीलेन्द्र सिंह ने छिन्दवाड़ा के 14 आदतन अपराधियो को किया जिला बदर
पुलिस अब तक 400 से ज्यादा गुंडा एलिमेंट पर कर चुकी है कार्रवाई

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
लोकसभा चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट शीलेन्द्र सिंह ने बार – बार अपराध करने वाले जिले के पुलिस थानों में चिन्हित 13 आदतन अपराधियो को जिला बदर कर दिया है।साथ ही चार अपराधियो को 6 माह तक थाना में हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जिले में आपराधिक तत्व व अपराध में संलिप्त अपराधियों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर जिला बदर प्रस्ताव उनके समक्ष प्रस्तुत किये गये थे। जिसमे डी एम शीलेन्द्र सिंह ने प्रस्तुत प्रकरणो की समीक्षा और सुनवाई के बाद जिले भर के 17 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर का आदेश दिया है।
आदेश के मुताबिक जिले के थाना देहात छिन्दवाड़ा से जीतेन्द्र पिता गुमान डहेरिया निवासी गंगई को 04 माह, थाना दमुआ – राजगीर उर्फ कल्लू पिता सत्यगिर गोसाई माइनस पुराना दमुआ 03 माह, थाना चांदामेटा मंजीत पिता मनोज सरवैया निवासी वार्ड नं. 14 चांदामेटा – 03 माह व करन पिता सुरेश वाडिवा वार्ड नं. 04 बडकुही 03 माह, थाना कुण्डीपुरा – दीपक पिता दिनेश साहू अंतरबेल कॉलोनी नरसिंहपुर रोड कुण्डीपुरा 03 माह, थाना उमरेठ रामलाल पिता शिवराम विश्वकर्मा निवासी मोआरी – 03 माह, थाना परासिया करन पिता संतोष परतेती निवासी वार्ड नं.5 मेगजीन लाइन परासिया – 04 माह, अर्जुन पिता संतोष परतेती नि. वार्ड नं. 5 मेगजीन लाइन परासिया – 03 माह, थाना नवेगांव- चैतु पिता नान्हो यदुवंशी निवासी सेल्टिया – 03 माह, थाना चांदामेटा सचिन पिता ब्रदीप्रसाद कौरव निवासी सी.आर.सी.ओ. केम्प बम्होडी 03 माह, थाना रावनवाड़ा – शिवम पिता सुंदरलाल मालवीय निवासी शंकरगढ़ 03 माह, थाना कोतवाली तनुज पिता महेश प्रजापति निवासी वार्ड क्र.38 पाठाढाना चंदनगांव – 03 माह, थाना चौरई आशीष पिता कैलाशचंद सोनी निवासी चौरई 03 माह, उपरोक्त को समयावधि तक के लिये जिला बदर कर दया है। इसके साथ ही थाना कुंडीपुरा निर्भय उर्फ भूरी पिता कोमलसिंह वर्मा नि. सोनाखार छः माह, पप्पू उर्फ मुकेश पिता दशरथ वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर सुकलूढाना को एक वर्ष, थाना चांद नेपाल पिता अजमेरसिंह रघुवंशी नि. नौलाझिर छः माह व थाना अमरवाड़ा सोएब उर्फ गुल्ला पिता मकसूद मंसूरी निवासी सिंगोड़ी छः माह तक थाना उपस्थिति, आदेश दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस का धरपकड़ अभियान चल रहा है।। अकेले काम्बिंग गश्त के दौरान अब तक 400 से ज्यादा गुण्डा एलिमेंट के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा वारंटियों की धरपकड़ अब भी चल रही है वही सट्टा,जुआ , शराब की अवैध बिक्री के विरुद्ध भी बड़ी कार्रवाई की गई है।