छिन्दवाड़ा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सीखा अनुशासन है कि मै आज मध्यप्रदेश शासन का मंन्त्री हूँ परिषद के कार्यकर्ताओ के छिन्दवाड़ा जिला सम्मेलन में बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में आयुष विभाग के मंन्त्री राम किशोर कावरे ने यह बात कही यह सम्मेलन शहर के जगन्नाथ स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था उन्होंने कहा कि बालाघाट पी जी कालेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने ए बी वी पी से ही चुनाव लड़ा था औऱ राजनीति में आने की यही पहली सीढ़ी थी सम्मेलन में महाकौशल सहित जिले के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता और छात्र – छात्राएं मौजूद थी उन्होंने विद्यार्थियों को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया
आयुष मंन्त्री ने सम्मेलन के बाद सर्किट हाउस में कलेक्टर शीतला पटले ,एस पी विनायक वर्मा एस डी एम अतुल सिंह सहित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की और गुरैया नाका क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नगर निगम की वार्ड विकास यात्रा में शामिल हुए इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी प्रदेश कार्य समिति सदस्य शेषराव यादव मण्डल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला रोहित पोफली निगम कमिश्नर रोहित सिंह कार्य पालन यंत्री ईश्वर चंदेली सहित सहित आमजन मौजूद थे
युवा मोर्चा से भी की भेंट ..
आयुष मंन्त्री राम किशोर कावरे ने कार्यक्रमो के बाद शहर के राणा लॉन पहुंचकर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की उन्होंने यहां मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा के निवास पर भोजन ग्रहण किया इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष ने जिले में मोर्चा संगठन के कार्यो से आयुष मंन्त्री को अवगत कराया इस अवसर पर मोर्चा के जिला और मण्डल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे