मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक अप्रैल को सीधे दिल्ली से आएंगे छिन्दवाड़ा, चौरई और शहपुरा में करेंगे रोड शो
राजा कमलेश शाह पर सांसद नकुलनाथ के बयान पर किया पलटवार, कहा माफी मांगे सांसद

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस की घेरेबंदी की रणनीति में कोई कोर – कसर नही छोड़ रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब तीसरी बार 1 अप्रैल को छिन्दवाड़ा आ रहे हैं। छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में वे 1 अप्रैल 4ः45 पर हवाई जहाज से छिंदवाडा पहुंचेंगे। इसके पश्चात चौरई-शहपुरा में रोड शो के बाद बाद छिंदवाड़ा के शहनाई लान में आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम भी छिन्दवाड़ा में ही करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दिल्ली बैठक के चलते जुन्नारदेव और परासिया विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। वे 1 अप्रैल को दिल्ली बैठक के बाद प्लेन से सीधे छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे।
लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 01 अप्रैल को शाम 4ः45 बजे नई दिल्ली से सीधे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जहां से 4ः50 से 5ः35 बजे तक चौरई में आयोजित कार्यक्रम एवं रोड शो करेंगे। 6ः45 से 07ः45 तक चांद के शहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 8ः30 पर मुख्यमंत्री का शहपुरा से छिंदवाड़ा आगमन होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात्रि 8.30 पर स्थानीय शहनाई लॉन में व्यापारियों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक में उपस्थित होंगे। छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम उपरान्त 02 अप्रैल की सुबह 9ः00-9ः45 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सामाजिक बंधुओं की बैठक में शामिल होंगे। जिसके उपरांत सुबह 10ः00 बजे छिंदवाड़ा हवाई पट्टी से प्रस्थान करेंगे।
कमलेश शाह को गद्दार और बिकाऊ बोलने पर की नकुलनाथ की निंदा..
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांसद नकुलनाथ के उस बयान की निंदा की है जिसमे उन्होंने हर्रई के कांग्रेस विधायक रहे राजा कमलेश शाह को कहा था कि वे गद्दार और बिकाऊ है। उन्होंने कहा कि सांसद नकुलनाथ ने ऐसा बयान देकर आदिवासी समाज का अपमान किया है। उन्हें आने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले कि आदिवासी को नेता नही होना चाहिए क्या। छिन्दवाड़ा में केवल कमलनाथ ,अलका नाथ और नकुलनाथ ही नेता है क्या। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओ को सुकून है।। भाजपा सबका सम्मान करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अपने परिवार में ही कांग्रेस को बंद कर लिया है। केवल उनकी पत्नी, उनके बेटे वही नेता बनने चाहिए। आम समाज का कोई व्यक्ति नेता नहीं बनना चाहिए। राजा कमलेश शाह कांग्रेस में थे, तो बहुत अच्छे थे ।। अब हमारे परिवार में शामिल हो गए हैं तो उनको गद्दार, बिकाऊ कहना और गाली देना मैं उचित नहीं मानता। सांसद नकुलनाथ केवल उनका नही बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा छिंदवाड़ा में कांग्रेस की हालत बहुत गड़बड़ है। ये वही गड़बड़ी है कि वे छिन्दवाड़ा में किसी समाज को नहीं जानते और किसी के बारे में कुछ भी बोल देते हैं। जबकि राजा कमलेश शाह कांग्रेस से भाजपा में आए तो कहा था कि कमलनाथ जी मेरे आदरणीय रहे हैं। जब कमलेश शाह जी विनम्रता रख रहे हैं, सम्मान रख रहे हैं लेकिन सांसद नकुलनाथ तो उनको गाली दे रहे हैं।