
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
नगर निगम छिन्दवाड़ा के वार्ड 42 में पार्षद रहे राजेश भोयर की 6 माह पहले अचानक मौत के बाद अब नए पार्षद के लिए वार्ड में उपचुनाव हो रहा है। चुनाव में भाजपा ने संदीप चौहान और कांग्रेस ने राजू स्वामी को मैदान में उतारा है। वार्ड में होने वाला यह चुनाव कांग्रेस – भाजपा के लिए छिन्दवाड़ा विधानसभा चुनाव के पहले जनता का मूड भांपने एक टेस्ट भी साबित हो सकता है। मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन दोनो घोषित प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया इस अवसर पर कांग्रेस प्रय्याशी के शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित कार्यकर्ता और भाजपा प्रत्याशी के साथ मण्डल अध्यक्ष रोहित पोफली ,अंकुर शुक्ला सहित पार्टी कार्य कर्ता उपस्थित थे।
वार्ड – 42 नगर की घनी आबादी वाले क्षेत्र गुलाबरा का मुख्य वार्ड है। गुलाबरा में तीन वार्ड आते हैं जिनमे यही वार्ड था जिसमे भाजपा के राजेश भोयर छुनाव जीते थे अन्य दो वार्डो में कांग्रेस की शिवानी सक्सेना और मंजू बैस पार्षद है उन्होंने भाजपा के नितिन खंडेलवाल और सुनीता यादव को हराया था। गुलाबरा के तीनों वार्डो पर पहले लगातार भाजपा का कब्जा रहा है । इस वार्ड से दिनेश मालवी के बाद राजेश भोयर पार्षद चुने गए थे राजेश ने यहां निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद फिर से भाजपा का दामन थाम लिया था। निगम छुनाव के दौरान भाजपा की खुलेआम चली गुटबाजी का यह परिणाम था। पार्टी ने टिकट दिनेश मालवी को दिया था किंतु भाजपा के ही राजेश भोयर को बागी बनाकर मैदान में उतारा गया था। पार्षद चुनाव जीतने के बाद राजेश करीब 6 माह ही पार्षद रह पाए थे। पत्नी से विवाद के चलते राजेश ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
छुनाव भले ही यह पार्षद का है लेकिन विधानसभा चुनाव के पांच माह पहले होने से यह कांग्रेस – भाजपा दोनो के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है क्योंकि इसके आने वाले परिणाम का असर दूरगामी होगा ऐसा माना जा रहा है ।
घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 30 मई नांमाकन की अंतिम तिथि थी अब 31 मई को प्रात: 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जायेगी और अभ्यर्थी 2 जून को प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकेंगे। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा । 13 जून को प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 16 जून को प्रात: 9 बजे से मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी ।