सी पी राय नगर निगम छिन्दवाड़ा के नए कमिश्नर, संभाला पदभार
परासिया सहित राजगढ़, विदिशा, नीमच में भी रह चुके हैं सी एम ओ
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 15 मार्च की शाम नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर निगम छिन्दवाड़ा में नए कमिश्नर की पदस्थापना कर दी है। शासन ने परासिया नगर पालिका के सी एम ओ चंद्र प्रकाश राय को निगम का नया कमिश्नर बनाया है। आदेश के बाद शनिवार को नगर निगम पहुंचकर उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चंद्र प्रकाश राय मध्यप्रदेश के जिलो में अब तक दर्जन भर से ज्यादा नगर पालिका के सी एम ओ रह चुके है। नगरीय प्रशासन में अब तक 32 वर्ष की सेवा दे चुके हैं। उनकी सेवा में अभी पांच साल का समय और है।
दो माह पहले ही नगरीय प्रशासन ने उन्हें नगर पालिका परासिया का सी एम ओ बनाया था। उनकी वरिष्ठता और सेवा के आधार पर उन्हें कमिश्नर पद पर प्रमोट किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वयन के साथ ही नगर को बेहतर नगरीय सेवाए देना उनकी प्राथमिकता होगा। नगर में पेयजल, साफ – सफाई,स्ट्रीट लाइट सहित सड़कों का रख -रखाव के कार्यो के साथ ही नगर के व्यवस्थित विकास पर भी ध्यान देने की बात उन्होंने कही है।
चंद्रपकाश राय की बतौर कमिश्नर यह पहली पोस्टिंग है। इसके पूर्व वे परासिया नगर पालिका में सी एम ओ थे। इससे पहले वे राजगढ़, विदिशा नीमच सहित अन्य जिलों में सेवाए दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियर्स सहित स्टाफ से भी मुलाकात की । नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव हर्षल पंचोली ने उन्हें प्रशासकीय आधार पर नगर निगम छिन्दवाड़ा के कमिश्नर की जवाबदारी दी है। नगर निगम में कमिश्नर रहे राहुल सिंह के तबादले के बाद अस्थाई तौर पर ए डी एम के सी बोपचे कमिश्नर का प्रभार भी संभाल रहे थे। चुनाव की घोषणा से पहले शासन ने उन्हें भी कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है।